दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rahul Dravid On WTC Final: आईपीएल के 1 हफ्ते बाद WTC फाइनल खेलना चुनौतीपूर्ण होगा - WTC Final 2023

क्राइस्टचर्च में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की दो विकेट की रोमांचक जीत के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है. वहीं टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि आईपीएल के बाद WTC फाइनल खेलना चुनौतीपूर्ण होगा.

rahul dravid
राहुल द्रविड़

By

Published : Mar 13, 2023, 7:07 PM IST

नई दिल्ली : भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खत्म होने के एक सप्ताह के अंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेलना टीम के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. भारत ने विराट कोहली और शुभमन गिल की शतकीय पारियों से अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ कराकर चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया. घरेलू श्रृंखला में भारत की यह लगातार 16वीं जीत है.

इस मुकाबले के आखिरी दिन पहले सत्र के खेल के बाद ही भारतीय टीम के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की मुहर लग गयी थी. क्राइस्टचर्च में श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की दो विकेट की रोमांचक जीत के साथ ही भारत का विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का टिकट पक्का हो गया था. श्रीलंका को अपनी उम्मीदों का बनाये रखने के लिए दो मैचों की श्रृंखला को 2-0 से जीतना था.

IPL के बाद WTC फाइनल खेलना होगा चुनौतीपूर्ण
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने डब्ल्यूटीसी फाइनल को 'चुनौती' करार देते हुए कहा कि टीम को इसके लिए बेहतर योजना बनानी होगी. उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट मैच के बाद आधिकारिक प्रसारक 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, 'हमने लंच के समय इसके लिए क्वालीफाई किया. मैं चीजें स्पष्ट होने से पहले कुछ कहने से बचता हूं. हम इसका जश्न मनायेंगे. उन्होंने कहा, 'यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल से सिर्फ एक सप्ताह पहले आईपीएल का फाइनल है. हम इसके बारे में सोचेंगे.

बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल लंदन के ओवल मैदान पर सात से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा, वहीं आईपीएल एक जून को खत्म होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस श्रृंखला में टीम की वापसी करने के जज्बे से प्रभावित द्रविड ने कहा, 'जब भी हम पर दबाव हावी हुआ हमने सटीक तरीके से जवाब दिया. इस टीम को कोचिंग देने के संबंध में यह एक खुशी की बात है.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - Border Gavaskar Trophy 2023 : भारत ने 2-1 से जीती सीरीज, जानिए किन 5 खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details