मीरपुर :भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच दूसरा T20 मैच मीरपुर में खेला जा रहा है. इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन तेज बल्लेबाजी के चक्कर में भारतीय टीम ने जल्दी-जल्दी अपने विकेट खो दिए. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम के द्वारा दिए गए 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर केवल 87 रन बना पायी.
बैटिंग में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली शेफाली वर्मा ने आखिरी ओवर में 3 विकेट चटका कर भारत को दूसरी जीत दिलायी. इसके अलावा दीप्ती शर्मा व मिन्नू ने भी अच्छी गेंदबाजी की, जिससे बांग्लादेश के खिलाड़ी तेजी से रन नहीं बना सके. कप्तान निगार सुल्ताना के अलावा कोई बांग्लादेश की खिलाड़ी दहाई के अंक का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. इसी के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त ले ली है.
भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी उतरीं स्मृति व शेफाली ने तेज बैटिंग करके 33 रन जोड़े. लेकिन इनकी साझेदारी टूटते ही इसी स्कोर पर लगातार 3 विकेट गिर गए, जिससे टीम बैकफुट पर आ गयी. भारतीय टीम पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर केवल 95 रन ही बना पायी. भारत की ओर से सर्वाधिक 19 रन शेफाली वर्मा ने बनाए. कप्तान बगैर खाता खोले पहली गेंद पर आउट हो गयीं.