दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राहुल को पहली जीत का इंतजार, शिखर धवन हैं सफल कप्तान - भारतीय टीम

केएल राहुल ने अभी तक जिन चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कप्तानी की है उन सभी में भारत को हार का सामना करना पड़ा. वहीं धवन ने छह एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है, जिनमें से पांच मैचों में टीम को जीत मिली.

zimbabwe vs india  KL Rahul  Shikhar Dhawan  Dhawan is the successful captain  Rahul is waiting for his first win  team india  indian cricket team  केएल राहुल  शिखर धवन  भारतीय टीम  भारतीय क्रिकेट टीम
zimbabwe vs india

By

Published : Aug 12, 2022, 2:56 PM IST

नई दिल्ली: केएल राहुल को फिट होने के बाद भले ही जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान सौंपी गई हो लेकिन उन्हें अब भी अपनी कप्तानी में पहली जीत का इंतजार है. जबकि शिखर धवन भारत के सफल कप्तानों में शामिल हैं, जिन्हें पहले इस दौरे में टीम की अगुवाई करनी थी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने राहुल को रोहित शर्मा के साथ तीनों प्रारूपों में उप कप्तान बना रखा है. इसी वजह से उनके फिट होने पर उन्हें जिंबाब्वे दौरे के लिए धवन की जगह कप्तानी सौंपी गई.

लेकिन, राहुल ने अभी तक जिन चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कप्तानी की है उन सभी में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इनमें एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं. दूसरी तरफ, धवन ने छह एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है जिनमें से पांच मैचों में टीम को जीत मिली. इसके अलावा धवन ने तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भी कप्तानी की है जिनमें उनका रिकॉर्ड एक जीत और दो हार है.

यह भी पढ़ें:एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली ने शुरू की ट्रेनिंग

धवन ने पिछले साल जुलाई में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी. वह हाल में वेस्टइंडीज दौरे में भी वनडे टीम के कप्तान थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां भारतीय टीम ने तीन वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप किया, वहीं श्रीलंका के खिलाफ उसने सीरीज 2-1 से सीरीज जीती थी. पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 सीरीज में 1-2 से हार गई थी.

राहुल ने इस साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के दौरे में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई की थी. उनके नेतृत्व में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो तीन वनडे मैच खेले थे, उन सभी में हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में तत्कालीन कप्तान विराट कोहली के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण राहुल को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का मौका मिला था, लेकिन भारत यह मैच सात विकेट से हार गया था. राहुल ने इस साल फरवरी के बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेलना था, लेकिन कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण वह नहीं खेल पाए थे.

यह भी पढ़ें:पाक के शीर्ष क्रिकेटरों ने एक शर्त पर केंद्रीय अनुबंध पर किए साइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details