दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs Sri Lanka : टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के हौंसले बुलंद, वनडे सीरीज में फिर दिखेगा दम - ईडन गार्डन्स

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर अपना जलवा दिखाया है. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज शुरू हो रही है जिसमें भारतीय टीम फिर से श्रीलंका को रौंदने के लिए तैयार है.

भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे
भारत बनाम श्रीलंका

By

Published : Jan 9, 2023, 8:18 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 8:23 AM IST

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज मंगलवार से शुरू हो रही है. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) टीम की कप्तानी करेंगे. पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी के बालसपारा क्रिकेट स्टेडियम (Balaspara Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में (Greenfield International Stadium) खेला जाएगा. सभी मैच दोपहर 1 : 30 बजे से शुरू होंगे.

हेड टू हेड
दोनों टीमें के बीच खेले गए पिछले पांच मैच में भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने चार मैच में जीत दर्ज की है जबकि श्रीलंका की टीम एक ही मैच जीत पाई.

भारत का रहा दबदबा
वनडे में भी भारत हमेसा श्रीलंका पर हावी रहा है. घर में खेले गए 51 मुकाबलों में से भारत को 36 में जीत मिली है. श्रीलंका की टीम 12 मैच जीती है, जबकि तीन मैच में कोई नतीजा नहीं निकला. भारत का अपने घर में ही नहीं बल्कि श्रीलंका में भी दबदबा रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए 64 मैच में भारत ने 30 में जीत दर्ज की है. श्रीलंका ने 28 मैच जीते हैं और छह मैच में कोई नतीजा नहीं निकला.

भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

इसे भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ की किस बात पर ठहाके मारके हंसने लगे सूर्या

श्रीलंका की टीम : दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, अशान बंडारा, वानिंदु हसरंगा, अविष्का फर्नांडो, नुवानिंदु फर्नांडो, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, पाथुम निसंका, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, सादीरा समरविक्रमा, महीष तीक्षणा, जेफ्री वांदरसे और दुनिथ वेलालगे.

यहां देखें मैच
भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के तीनों मैचों को डीडी स्पोर्ट्स (फ्री टू एयर) और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार और उसकी वेबसाइट पर भी लाइव-स्ट्रीमिंग की जाएगी.

Last Updated : Jan 9, 2023, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details