राजकोट : भारत और श्रीलंका टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हरा दिया है. भारत (INDIA VS SRI LANKA) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंका टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 229 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
लंका के लिए बल्लेबाजी में कुशल मेंडिस और कप्तान दसुन शनाका ने 23-23 रन बनाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को दो-दो सफलता मिली. अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया.
इससे पहले टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन बनाए थे. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन की पारी खेली. सूर्या के अलावा शुभमन गिल ने 46 रनों की पारी खेली. दिलशान मदुशंका को 2 विकेट मिले. जबकि कसुन रजिथा, चमिका करुणारत्ने और हसरंगा को एक-एक विकेट मिले.
बता दें कि भारतीय टीम ने श्रीलंका से लगातार 5वीं होम सीरीज जीती है. दोनों टीमों के बीच अब तक 6 सीरीज खेली जा चुकी है, इनमें से सिर्फ एक ड्रॉ रही है, जो 2009 में खेली गई थी.
सूर्यकुमार का शतक
सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना तीसरा शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 45 गेंद पर अपना शतक लगाया. सूर्यकुमार ने पिछले साल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था. सूर्यकुमार टी20 में भारत के लिए तीन शतक लगाने दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे ज्यादा शतक रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित ने टी20 में चार शतक लगाए हैं.
श्रीलंका की पारी
दसवां विकेट :दिलशान मदुशंका को अर्शदीप सिंह ने बोल्ड किया.
नौवां विकेट : कप्तान दसुन शनाका को अर्शदीप सिंह ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया. शनाका ने 17 गेंदों में 23 रन की पारी खेली.
आठवां विकेट : महेश तीक्षणा को उमरान मलिक बोल्ड किया. तीक्षणा ने 5 गेंदों में 2 रन की पारी खेली.
सातवां विकेट: चमिका करुणारत्ने को हार्दिक पंड्या ने एलबीडबल्यू आउट किया. करुणारत्ने ने 2 गेंदों में 0 रन की पारी खेली.
छठाविकेट: वनिंदु हसरंगा को उमरान मलिक ने हुड्डा के हाथों कैच कराया. हसरंगा ने 8 गेंदों में 9 रन की पारी खेली.