पार्ल:तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुक्रवार को बोलैंड पार्क में खेले जा रहे मैच में भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत सीरीज में 0-1 से पीछे है. इसलिए, आज का मैच दोनों टीमों के लिए अहम होने जा रहा है.
बता दें, पार्ल के मैदान पर होने वाले मुकाबले को केएल राहुल की टीम हर हाल में जीतना चाहेगी. मैच में भारतीय बल्लेबाजों के अलावा कप्तान केएल राहुल के दांवपेंच पर भी फैंस की नजरें बनी रहेंगी. टेस्ट टीम की कप्तानी के दावेदारों में से एक राहुल पहले वनडे में कप्तान के रूप में फ्लॉप रहे थे. मौजूदा सीरीज में उनके लिए काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है. राहुल के अलावा अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने भी पहले मुकाबले में बहुत निराशाजनक प्रदर्शन किया था.
पहले टेस्ट सीरीज में मिली शानदार जीत और उसके पहले वनडे में एकतरफा जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम इस समय सातवें आसमान पर है. दूसरे वनडे में अगर टीम जीत दर्ज कर लेती है, तो वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. पहले मैच में टीम के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों में भी दबाव में जोरदार खेल दिखाया था.