नई दिल्ली:भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए ईशान किशन ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों में 76 रन बनाए. वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने 29 रनों की तूफानी पारी खेली. हार्दिक पांड्या 31 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल और प्रीटोरियस ने एक-एक विकेट लिया.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने आए. इस दौरान किशन 48 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. जबकि ऋतुराज 15 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 3 छक्के जड़े. श्रेयस अय्यर 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 27 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का लगाया.