दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs Pakistan : इस साल 5 बार होगा भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, वर्ल्ड कप के अलावा इन टूर्नामेंट्स में होगी भिड़ंत - आईसीसी वर्ल्ड कप 2023

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें अगले 4 महीनों में कम से कम 5 बार एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलने मैदान पर उतरेंगी. इस खबर में जानिए दोनों टीमों के बीच किन तारीखों पर ये मैच होंगे और ये सभी मैच आप लाइव कहां देख पाएंगे.

भारत बनाम पाकिस्तान
india vs pakistan

By

Published : Jul 8, 2023, 7:15 PM IST

नई दिल्ली : भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच को दुनिया का सबसे चर्चित और रोमांचित क्रिकेट मैच कहना गलत नहीं होगा. ये दोनों टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान में एक दूसरे का सामने होती हैं तो मानो खेल का मैदान जंग के मैदान में तब्दील हो जाता है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बाकि सभी काम छोड़कर इस मैच पर अपनी नजर गड़ाए रहते हैं. बता दें कि अगले 4 महीने क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही खास होने वाले हैं, क्योंकि आने वाले कुछ महीनों में भारत और पाकिस्तान की टीमें कम से कम 5 बार एक दूसरे का सामना करने के लिए मैदान पर खेलती हुई नजर आयेंगी.

भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले
भारत और पाकिस्तान की टीमें अगले 4 महीनों में कम से कम 5 बार किसी क्रिकेट मैच में एक-दूसरे के सामने होंगे. दोनों टीम सबसे पहले श्रीलंका में आयोजित होने वाले इमर्जिंग एशिया कप में 19 जुलाई को मैच खेलेंगी, जिसमें भारत ए और पाकिस्तान ए आमने-सामने होंगी. इसके बाद 31 अगस्त से 17 सितम्बर तक हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित होने वाले एशिया कप में मैच खेलेंगी, इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच 2 मैच होने की उम्मीद है.

चीन में 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले एशियन गेम्स 2023 में इस बार बीसीसीआई ने भारतीय टीम को भेजने का ऐलान किया है, ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैच खेला जायेगा. फिर 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के शेड्यूल के अनुसार 15 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. हालांकि पाकिस्तानी टीम के वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने पर संस्पेंस बरकरार है.

कहां होगा इन मैचों का लाइव प्रसारण
क्रिकेट फैंस श्रीलंका में आयोजित होने वाले एशियन कप 2023 का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर देख पाएंगे. एशियन गेम्स का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर देख पाएंगे. वहीं आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का लाइव प्रसारण व लाइव स्ट्रीमिंग स्टार टीवी नेटवर्क और हॉटस्टार पर होगा.

ये खबरें भी पढ़ें :-

World Cup 2023 : पाकिस्तानी टीम को जल्द भारत आने की मिलेगी मंजूरी, PM शरीफ ने फैसला लेने को उच्च स्तरीय समिति की गठित

India VS Pakistan : इस दिन होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर, जानें इंडिया के मैचों का फुल शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details