नई दिल्ली : भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच को दुनिया का सबसे चर्चित और रोमांचित क्रिकेट मैच कहना गलत नहीं होगा. ये दोनों टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान में एक दूसरे का सामने होती हैं तो मानो खेल का मैदान जंग के मैदान में तब्दील हो जाता है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बाकि सभी काम छोड़कर इस मैच पर अपनी नजर गड़ाए रहते हैं. बता दें कि अगले 4 महीने क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही खास होने वाले हैं, क्योंकि आने वाले कुछ महीनों में भारत और पाकिस्तान की टीमें कम से कम 5 बार एक दूसरे का सामना करने के लिए मैदान पर खेलती हुई नजर आयेंगी.
भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले
भारत और पाकिस्तान की टीमें अगले 4 महीनों में कम से कम 5 बार किसी क्रिकेट मैच में एक-दूसरे के सामने होंगे. दोनों टीम सबसे पहले श्रीलंका में आयोजित होने वाले इमर्जिंग एशिया कप में 19 जुलाई को मैच खेलेंगी, जिसमें भारत ए और पाकिस्तान ए आमने-सामने होंगी. इसके बाद 31 अगस्त से 17 सितम्बर तक हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित होने वाले एशिया कप में मैच खेलेंगी, इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच 2 मैच होने की उम्मीद है.
चीन में 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले एशियन गेम्स 2023 में इस बार बीसीसीआई ने भारतीय टीम को भेजने का ऐलान किया है, ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैच खेला जायेगा. फिर 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के शेड्यूल के अनुसार 15 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. हालांकि पाकिस्तानी टीम के वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने पर संस्पेंस बरकरार है.