कैंडी : भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को दोपहर 3 बजे से पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 का महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच को लेकर कड़ी तैयारी में जुटी हुई हैं. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस भी इस मैच को देखने के लिए बेताब हैं और मैच शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. शनिवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश पानी फेर सकती है. मैच के दौरान कैंडी में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. बारिश कल के मैच का मचा किरकिरा कर सकती है.
कैंडी में 70% बारिश की संभावना
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को कैंडी में खेले जाने वाले मैच में बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार 2:30 बजे (टॉस के समय) 70% बारिश होने की संभावना है. इससे टॉस में भी देरी हो सकती है. वहीं मुकाबला 3 बजे से शुरू होना है. इसके बाद शाम 5:30 बजे 60% तब बारिश आने की संभावना है. पूरे मैच के समय मैदान के ऊपर बादल छाए रहेंगे और मैच के बीच-बीच में भी बारिश आने की भी संभावना है. ऐसे में माना जा रहा है कि एक पारी पूरी होने की संभावना भी बेहद कम है.