नई दिल्ली :वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी के शुरू होने में अब आखिरी 24 घंटों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं एशिया कप 2023 में शनिवार, 2 सितम्बर को दोपहर 2:50 बजे से खेले जाने वाले विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े महामुकाबले भारत बनाम पाकिस्तान मैच की. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मैच को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैच में पाकिस्तान की पेस बैटरी के सामने भारत के मजबूत बैटिंग लाइन अप से पार पाने की सबसे बड़ी चुनौती होगी. दोनों टीम मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी.
कोहली के ऊपर 'विराट' जीत दिलाने की जिम्मेदारी
इस महामुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से पार पाने की होगी. वहीं, भारत को जीत हासिल करनी है तो विराट के बल्ले से रन निकलने बेहद ही जरूरी है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ कई नाजुक मौकों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई है. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैचों में कोहली के बल्ले से खूब रन निकले हैं. शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी भारत को 'विराट' जीत दिलाने की जिम्मेदारी कोहली के कंधों पर ही होगी.