ब्रिस्बेन :भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वॉर्म अप मैच खेलते हुए अपने खिलाड़ियों का फॉर्म आजमाने की कोशिश करने जा रही थी. पिछले टी20 विश्वकप के उप विजेता रही न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर काफी शानदार प्रदर्शन करती रही थी. लेकिन पिछला वार्म अप मैच हारने व यह मैच रद्द होने के कारण तैयारियों को झटका जरूर लगा है.
वहीं, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पास प्लेइंग 11 को फाइनल करने का यह आखिरी मौका था. लेकिन खराब मौसम और बारिश ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया. अब यह मैच रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई ने मैदान के हालात को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें मैच पर बारिश की खलल का अंदेशा जताया गया था.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने के बाद से अब तक भारत ने 3 अभ्यास मैच खेले हैं, जिनमें से दो में जीत हासिल की है और एक मैच में हार मिली है. पहले मैच में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ जीतने के बाद टीम इंडिया उससे अपना दूसरा मैच हार गयी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले अभ्यास मैच में आखिरी ओवरों में विराट कोहली के शानदार कैच व मोहम्मद शमी की शानदार बालिंग के दम पर आसानी जीत हासिल कर ली थी.
वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल एक अभ्यास मैच खेला है, जिसमें उसे 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन उम्मीद कर रहे थे कि 22 अक्टूबर को अपने पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने के पहले कीवी टीम को एक अच्छी शुरुआत मिल जाएगी, लेकिन ऐसा हो न सका.