दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Ind vs NZ Warm Up Match : भारत न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का कहर, रद्द हो गया मैच

ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वॉर्म अप मैच खेलते हुए अपने खिलाड़ियों का फॉर्म आजमाने की कोशिश करने वाली थी. 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पास प्लेइंग 11 को फाइनल करने का यह आखिरी मौका था, लेकिन मैच न होने से खिलाड़ी मायूस दिखे.

India vs New Zealand T20 World Cup Warm Up Match  T20 World Cup
भारत बनाम न्यूजीलैंड

By

Published : Oct 19, 2022, 6:48 AM IST

Updated : Oct 19, 2022, 2:28 PM IST

ब्रिस्बेन :भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा वॉर्म अप मैच खेलते हुए अपने खिलाड़ियों का फॉर्म आजमाने की कोशिश करने जा रही थी. पिछले टी20 विश्वकप के उप विजेता रही न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर काफी शानदार प्रदर्शन करती रही थी. लेकिन पिछला वार्म अप मैच हारने व यह मैच रद्द होने के कारण तैयारियों को झटका जरूर लगा है.

वहीं, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पास प्लेइंग 11 को फाइनल करने का यह आखिरी मौका था. लेकिन खराब मौसम और बारिश ने सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया. अब यह मैच रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई ने मैदान के हालात को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें मैच पर बारिश की खलल का अंदेशा जताया गया था.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने के बाद से अब तक भारत ने 3 अभ्यास मैच खेले हैं, जिनमें से दो में जीत हासिल की है और एक मैच में हार मिली है. पहले मैच में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ जीतने के बाद टीम इंडिया उससे अपना दूसरा मैच हार गयी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले अभ्यास मैच में आखिरी ओवरों में विराट कोहली के शानदार कैच व मोहम्मद शमी की शानदार बालिंग के दम पर आसानी जीत हासिल कर ली थी.

वहीं अगर न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल एक अभ्यास मैच खेला है, जिसमें उसे 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन उम्मीद कर रहे थे कि 22 अक्टूबर को अपने पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलने के पहले कीवी टीम को एक अच्छी शुरुआत मिल जाएगी, लेकिन ऐसा हो न सका.

भारत बनाम न्यूजीलैंड वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाने वाला था. न्यूजीलैंड बनाम भारत मैच 19 अक्टूबर, बुधवार को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होना था.

इसे भी पढ़ें :T20 World Cup : पैदा हुए भारत में और क्रिकेट खेल रहे विदेशी टीम के साथ, जानिए ऐसे 7 खिलाड़ियों के बारे में

भारतीय टीम :रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव.

न्यूजीलैंड टीम :केन विलियमसन, फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 19, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details