दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सूर्यकुमार ने हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने भारत के दूसरे खिलाड़ी - सूर्यकुमार यादव का टी20 शतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 51 गेंद में 111 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए.

India vs New Zealand  Suryakumar Yadav  suryakumar yadav century  suryakumar yadav T20 century  भारत बनाम न्यूजीलैंड  सूर्यकुमार यादव  सूर्यकुमार यादव का शतक  सूर्यकुमार यादव का टी20 शतक  सूर्यकुमार
Suryakumar Yadav

By

Published : Nov 20, 2022, 7:02 PM IST

माउंट मौंगानुई : सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) खेल के सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए एक कैलेंडर वर्ष में दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने. कप्तान रोहित शर्मा 2018 में एक कैलेंडर वर्ष में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को 111 रन की नाबाद पारी के साथ सूर्यकुमार उन भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो या उससे अधिक शतक लगाए है. इस सूची में सूर्यकुमार से पहले रोहित और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (दो) शामिल है.

सूर्यकुमार ने इस प्रारूप में अपना पहला शतक इसी साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. रविवार को भारत की पारी के बाद सूर्यकुमार ने प्रसारकों से कहा, टी20 क्रिकेट में शतक हमेशा खास होता है. मैं इस तरह से बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं, मैं अभ्यास के दौरान नेट सत्र में भी ऐसा ही करता हूं. मैं इससे बहुत खुश हूं.

सूर्यकुमार 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर लगातार चौके जड़कर तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचे. पिछले साल मार्च में टी20 प्रारूप में पदार्पण करने के बाद से सूर्यकुमार शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने 41 मैचों में 45.00 की औसत से 1300 से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 181.64 का स्ट्राइक रेट टी20 प्रारूप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़ें :IND vs NZ 2nd T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, सूर्यकुमार का शतक, हुड्डा ने झटके चार विकेट

उन्होंने भारतीय मध्य-क्रम में अपनी जगह पक्की कर ली है और पिछले एक साल से अपने सर्वश्रेष्ठ लय में है. मैदान के हर क्षेत्र में शॉट खेलने की क्षमता के कारण सूर्यकुमार यादव को ‘मिस्टर 360’ के नाम से जाना जाता है. उन्होंने इस साल (2022) टी20 प्रारूप में 1151 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 67 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 188.37 का रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details