नई दिल्ली :न्यूजीलैंड दौरे पर भारत (IND tour of NZ 2022) तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है. इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. अमेजन प्राइम वीडियो (amazon prime video) पर मैच का लाइव प्रसारण हो रहा है. मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर भी हो रहा है. लेकिन कई सेटेलाइट प्रोवाइडर के यहां डीडी स्पोर्ट्स वन नहीं उपल्बध होने के कारण फैन्स मैच नहीं देख पाये. दरअसल यह अनिश्चितता डीडी फ्री डिश और दूसरे सेटेलाइट सर्विस प्रोवडर के यहां प्रसारण बैंड में अंतर के कारण उत्पन्न हुई.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज माउंट मौंगानुई में खेला जा रहा है. इस दौरान टीवी पर मैच देखने वाले फैन्स डीडी स्पोर्ट्स से काफी नाराज हुए. वजह यह थी कि डीडी स्पोर्ट्स पर मैच का लाइव टेलीकास्ट होना था जो कई फैन्स के टीवी पर नहीं हुआ. कई सेटेलाइट प्रोवाइडर के यहां डीडी स्पोर्ट्स वन नहीं उपल्बध होने के कारण फैन्स मैच नहीं देख पाये. दरअसल यह अनिश्चितता डीडी फ्री डिश और दूसरे सेटेलाइट सर्विस प्रोवडर के यहां प्रसारण बैंड में अंतर के कारण उत्पन्न हुई.
वहीं डीडी स्पोर्ट्स पर टेलीकास्ट नहीं होने पर फैंस ने ट्विटर पर बवाल मचा दिया है. एक फैंस ने ट्विट लिखा, हॉकी चल रहा भाई. दूसरे ने लिखा, गवर्नमेंट बिक गई है? मैच देखने के लिए 1499 ढीला करना पड़ेग. अब ये भी दिन देखना पड़ेगा मेरी सरकार इतनी गरीब हो गई है कि मैच का सीधा प्रसारण किसी ढंग के चैनल पर कर सके, कोई नहीं 2024.
मैच का शेड्यूल
भारत टी20 विश्व कप फाइनल के पांच दिन बाद 18 नवंबर से न्यूजीलैंड में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा. T20 मैच वेलिंगटन (18 नवंबर), माउंट माउंगानुई (20 नवंबर) और नेपियर (22 नवंबर) में खेले जाएंगे, जबकि एकदिवसीय मैच ऑकलैंड (25 नवंबर), हैमिल्टन (27 नवंबर) और क्राइस्टचर्च (30 नवंबर) में खेले जाने वाले हैं.
T20 श्रृंखला के लिए टीम इंडिया
ऑल राउंडर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दीपक हुड्डा
वाशिंगटन सुंदर
बल्लेबाज
शुभमन गिल
श्रेयस अय्यर
सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर बल्लेबाज
ऋषभ पंत (उपकप्तान )
ईशान किशन
संजू सैमसन
तेज गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार
अर्शदीप सिंह
मोहम्मद सिराज
हर्षल पटेल
उमरान मलिक