दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs NZ 2nd T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

भारत ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया है. दूसरा मैच छह विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया.

india vs new zealand 2nd T20  भारत बनाम न्यूजीलैंड  IND vs NZ  india vs new zealand news  india vs new zealand match update  ईकाना क्रिकेट स्टेडियम  भारत और न्यूजीलैंड
india vs new zealand 2nd T20

By

Published : Jan 29, 2023, 7:11 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 11:03 PM IST

लखनऊ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

न्यूजीलैंड ने भारत को 100 रन का लक्ष्य दिया था. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 99 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सेंटनर ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली. माइकल ब्रेसवेल और मार्क चैंपमैन 14-14 और ओपनर फिन एलेन और ड्वेन कॉन्वे 11-11 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए. कप्तान हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्‌डा, युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर के हिस्से एक-एक विकेट आया.

वहीं, भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 26 रन बनाए. ईशान किशन ने 19 रन की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड की ओर से ब्रेसवेल और सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला.

भारत की पारी

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 94/4
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 94 रन है. हार्दिक पांड्या (13) और सूर्यकुमार यादव (21) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 19वां ओवर लॉकी फग्र्यूसन ने फेंका.

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 82/4
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 82 रन है. हार्दिक पांड्या (5) और सूर्यकुमार यादव (18) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 17वां ओवर ईश सोढ़ी ने फेंका.

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77/4
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 77 रन है. हार्दिक पांड्या (2) और सूर्यकुमार यादव (16) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 16वां ओवर ईश सोढ़ी ने फेंका.
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73/4
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 73 रन है. वाशिंगटन सुंदर 10 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. हार्दिक पांड्या (1) और सूर्यकुमार यादव (13) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 15वां ओवर ग्लेन फिलिप्स ने फेंका.

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 70/3
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन है. वाशिंगटन सुंदर (10) और सूर्यकुमार यादव (12) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 14वां ओवर माइकल ब्रेसवेल ने फेंका.

13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66/3
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 66 रन है. वाशिंगटन सुंदर (8) और सूर्यकुमार यादव (10) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 13वां ओवर ईश सोढ़ी ने फेंका.

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/3
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 51 रन है. वाशिंगटन सुंदर (6) और सूर्यकुमार यादव (4) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 12वां ओवर ग्लेन फिलिप्स ने फेंका.

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 51/3
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 51 रन है. राहुल त्रिपाठी 13 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें ईश सोढ़ी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच कराया. वाशिंगटन सुंदर (1) और सूर्यकुमार यादव (3) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 11वां ओवर ईश सोढ़ी ने फेंका.

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 49/2
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 49 रन है. राहुल त्रिपाठी (13) और सूर्यकुमार यादव (2) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से 10वां ओवर मिशेल सेंटनर ने फेंका.

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46/2
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 46 रन है. ईशान किशन 19 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें मिशेल सेंटनर/ग्लेन फिलिप्स ने रन आउट किया. राहुल त्रिपाठी (12) और सूर्यकुमार यादव (0) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से नौवां ओवर ग्लेन फिलिप्स ने फेंका.

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43/1
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 43 रन है. राहुल त्रिपाठी (12) और ईशान किशन (16) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से आठवां ओवर ईश सोढ़ी ने फेंका.

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 34/1
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 34 रन है. राहुल त्रिपाठी (5) और ईशान किशन (15) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से सातवां ओवर ग्लेन फिलिप्स ने फेंका.

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 29/1
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 29 रन है. राहुल त्रिपाठी (4) और ईशान किशन (11) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से छठा ओवर माइकल ब्रेसवेल ने फेंका.

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/1
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 22 रन है. राहुल त्रिपाठी (2) और ईशान किशन (6) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से पांचवां ओवर मिशेल सेंटनर ने फेंका.

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 17/1
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 17 रन है. शुभमन गिल 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें माइकल ब्रेसवेल ने फिन एलेन के हाथों कैच कराया. राहुल त्रिपाठी (0) और ईशान किशन (4) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से चौथा ओवर माइकल ब्रेसवे ने फेंका.

3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/0
3 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 16 रन है. शुभमन गिल (11) और ईशान किशन (3) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से तीसरा ओवर मिशेल सेंटनर ने फेंका.

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/0
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 9 रन है. शुभमन गिल (7) और ईशान किशन (2) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से दूसरा ओवर माइकल ब्रेसवेल ने फेंका.

1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8/0
1 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन है. शुभमन गिल (7) और ईशान किशन (1) क्रीज पर मौजूद. न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर जैकब डफी ने फेंका.

न्यूजीलैंड की पारी
20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 99/8
20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 99 रन है. मिशेल सेंटनर (19) और जैकब डफी (6) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से 20वां ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका.

19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 94/8
19 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 94 रन है. मिशेल सेंटनर (15) और जैकब डफी (6) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से 19वां ओवर शिवम मावी ने फेंका.

18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 83/8
18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 83 रन है. न्यूजीलैंड को इस ओवर में दो झटके लगे. ईश सोढ़ी (1) और लॉकी फग्र्यूसन (0) आउट हो चुके हैं. मिशेल सेंटनर (12) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से 18वां ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका.

17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 80/6
17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 80 रन है. माइकल ब्रेसवेल 14 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें हार्दिक पांड्या ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया. मिशेल सेंटनर (10) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से 17वां ओवर हार्दिक पांड्या ने फेंका.

16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 76/5
16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 76 रन है. मिशेल सेंटनर (8) और माइकल ब्रेसवेल (12) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से 16वां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका.

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 71/5
15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 71 रन है. मिशेल सेंटनर (6) और माइकल ब्रेसवेल (9) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से 15वां ओवर हार्दिक पांड्या ने फेंका.

14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 67/5
14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 67 रन है. मिशेल सेंटनर (5) और माइकल ब्रेसवेल (7) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से 14वां ओवर वाशिंगटन सुंदर ने फेंका.

13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 62/5
13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 62 रन है. मार्क चैपमैन 14 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें कुलदीप यादव/ईशान किशन ने रन आउट किया. मिशेल सेंटनर (1) और माइकल ब्रेसवेल (6) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से 13वां ओवर दीपक हुड्डा ने फेंका.

12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 54/4
12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 58 रन है. मार्क चैपमैन (13) और माइकल ब्रेसवेल (4) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से 12वां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका.

11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 54/4
11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 54 रन है. मार्क चैपमैन (11) और माइकल ब्रेसवेल (2) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से 11वां ओवर दीपक हुड्डा ने फेंका.

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 48/4
10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 48 रन है. डेरिल मिचेल 8 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड किया. मार्क चैपमैन (7) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से दसवां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका.

9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 45/3
9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 45 रन है. मार्क चैपमैन (5) और डेरिल मिचेल (7) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से नौवां ओवर दीपक हुड्डा ने फेंका.

8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 40/3
8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 40 रन है. मार्क चैपमैन (3) और डेरिल मिचेल (4) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से आठवां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका.

7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 35/3
7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 35 रन है. ग्लेन फिलिप्स 5 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें दीपक हुड्डा ने क्लीन बोल्ड किया. मार्क चैपमैन (2) और डेरिल मिचेल (0) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से सातवां ओवर दीपक हुड्डा ने फेंका.

6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 33/2
6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 33 रन है. मार्क चैपमैन (1) और ग्लेन फिलिप्स (4) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से छठा ओवर युजवेंद्र चहल ने फेंका.

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 29/2
5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 29 रन है. डेवोन कॉन्वे 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया. मार्क चैपमैन (1) और ग्लेन फिलिप्स (1) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से पांचवां ओवर वाशिंगटन सुंदर ने फेंका.

4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 21/1
4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 21 रन है. फिन एलेन 11 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उन्हें युजवेंद्र चहल ने क्लीन बोल्ड किया. मार्क चैपमैन (0) और डेवोन कॉन्वे (10) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से चौथा ओवर युजवेंद्र चहल ने किया.

3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 21/0
3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन है. फिन एलेन (11) और डेवोन कॉन्वे (10) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से तीसरा ओवर हार्दिक पांड्या ने किया.

2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 10/0
2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन है. फिन एलेन (1) और डेवोन कॉन्वे (9) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से दूसरा ओवर वाशिंगटन सुंदर ने किया।

1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 6/0
1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन है. फिन एलेन (1) और डेवोन कॉन्वे (5) क्रीज पर मौजूद. भारत की ओर से पहला ओवर हार्दिक पांड्या ने किया.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम : शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह.

न्यूजीलैंड टीम :फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फग्र्यूसन और ब्लेयर टिकनर.

Last Updated : Jan 29, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details