कानपुर:कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन टी ब्रेक तक न्यूजीलैंड की टीम ने 118 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 249 रन बना लिए हैं. इस दौरान लंच के बाद टॉम लाथम (95), रॉस टेलर (11), हेनरी निकोल्स (2) और रचिन रविंद्र (13) का विकेट गिरा. वहीं क्रीज पर टॉम (10), काइल जैमिसन (2) मौजूद हैं.
भारतीय गेंदबाजी खेमे की बात करें तो अक्षर पटेल ने 3 और जडेजा ने 1 विकेट लिया है.
टेस्ट के दूसरे दिन खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 129 रन बना लिए थे. दोनों बल्लेबाज टॉम लाथम और विल यंग ने 396 गेंदों पर 151 रनों की शानदार साझेदारी की.
तभी भारतीय गेंदबाज अश्विन ने अपनी पहली गेंद पर यंग को आउट कर दिया. यंग ने 214 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 89 रन बनाए. कीवी टीम अभी भी भारत से 148 रन पीछे है. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे केन विलियमसन ने 64 गेंदों में दो चौके की मदद से टीम के खाते में 18 रन जोड़े और भारतीय गेंदबाज उमेश यादव के 11वें ओवर की तीसरी गेंद में LBW आउट हो गए.
ये भी पढ़ें- साहा की गर्दन में दर्द, केएस भरत संभालेंगे विकेटकीपर का मोर्चा
उधर, न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टिम साउदी ने पांच विकेट अपने नाम किए. इससे पहले, भारत ने शुक्रवार के दिन चार विकेट गंवाकर 258 रन से शुरूआत की थी, लेकिन कीवी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया, लेकिन मैच में श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया.