नई दिल्ली :टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर (बुधवार) से चटगांव में खेला जाना है. दोनों देशों के बीच अब तक हुए सात टेस्ट सीरीज में भारत ने एकतरफा दबदबा दिखाया. छह में भारत को जीत मिली और एक ड्रॉ रहा. वहीं, बांग्लादेश इस दौरान एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका.
वनडे सीरीज तो बांग्लादेश ने जीती, लेकिन टेस्ट मैच जीतने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी होगी. इस खबर में हम आपको बताएंगे, भारत ने किस तरह टेस्ट में बांग्लादेश पर दबदबा बनाया है. साथ ही बताएंगे कि दोनों देशों में टेस्ट के दौरान किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल इस मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगे. ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाने वाली यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. अगर टीम इंडिया को WTC के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मज़बूत करना है तो उसे यह सीरीज 2-0 से जीतना होगी.
टेस्ट मैच में बांग्लादेश को भारत पर एक भी जीत नहीं मिली
साल 2000 में ICC ने बांग्लादेश को टेस्ट प्लेइंग नेशन का दर्जा दिया. उसी साल 10 नवंबर को बांग्लादेश ने भारत को एक टेस्ट सीरीज खेलने के लिए घर बुलाया. बांग्लादेश यह मैच 9 विकेट से हार गया.
सचिन तेंदुलकर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
अगर बांग्लादेश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. सचिन ने 9 पारियों में 820 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक जड़े हैं. इस मामले में राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं. द्रविड़ ने 7 मैचों में 560 रन बनाए हैं. द्रविड़ ने 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया है. कोहली की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश में सिर्फ एक टेस्ट पारी खेली और इस दौरान 14 रन बनाकर आउट हो गए थे.
जहीर खान के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा विकेट
दोनों देशों के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट में 31 विकेट लिए हैं. इशांत शर्मा के नाम 7 टेस्ट में 25 और इरफान पठान के नाम 2 टेस्ट में 18 विकेट हैं. रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 4 टेस्ट में 16 विकेट लिए हैं.
बांग्लादेश को चटगांव में मिली हैं महज 2 जीत
बता दें कि चटगांव में खेले गए 22 टेस्ट मुकाबलें में बांग्लादेश ने सिर्फ 2 टेस्ट ही जीत सकी हैं. बांग्लादेश ने 13 टेस्ट गंवाए हैं और उनमें से सात मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. चटगांव में पिछले पांच टेस्ट में सबसे खराब बांग्लादेश ने यहां तीन टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, साल 2007 और 2010 में टीम इंडिया ने चटगांव में दो टेस्ट मैच खेले हैं. साल 2007 का टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था और टीम इंडिया 2010 के मुकाबले को 113 रनों से जीत लिया था. डब्लूटीसी के पॉइंट टेबल में बांग्लादेश फिलहाल सबसे निचले पायदान पर है.
चटगांव में खेले बांग्लादेश के पिछले 5 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड
बांग्लादेश Vs अफगानिस्तान 2019 – अफगानिस्तान ने 224 रनों से जीत दर्ज की