दिल्ली

delhi

IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है टीम इंडिया, यहां देखें पूरा रिकॉर्ड

By

Published : Dec 13, 2022, 2:33 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 3:03 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जाएगा.

india vs bangladesh  india vs bangladesh test series  भारत और बांग्लादेश  IND vs BAN  टीम इंडिया और बांग्लादेश
india vs bangladesh

नई दिल्ली :टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर (बुधवार) से चटगांव में खेला जाना है. दोनों देशों के बीच अब तक हुए सात टेस्ट सीरीज में भारत ने एकतरफा दबदबा दिखाया. छह में भारत को जीत मिली और एक ड्रॉ रहा. वहीं, बांग्लादेश इस दौरान एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका.

वनडे सीरीज तो बांग्लादेश ने जीती, लेकिन टेस्ट मैच जीतने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी होगी. इस खबर में हम आपको बताएंगे, भारत ने किस तरह टेस्ट में बांग्लादेश पर दबदबा बनाया है. साथ ही बताएंगे कि दोनों देशों में टेस्ट के दौरान किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल इस मुकाबले में टीम की कप्तानी करेंगे. ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जाने वाली यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है. अगर टीम इंडिया को WTC के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मज़बूत करना है तो उसे यह सीरीज 2-0 से जीतना होगी.

टेस्ट मैच में बांग्लादेश को भारत पर एक भी जीत नहीं मिली
साल 2000 में ICC ने बांग्लादेश को टेस्ट प्लेइंग नेशन का दर्जा दिया. उसी साल 10 नवंबर को बांग्लादेश ने भारत को एक टेस्ट सीरीज खेलने के लिए घर बुलाया. बांग्लादेश यह मैच 9 विकेट से हार गया.

दोनों देशों के बीच हुए टेस्ट सीरीज के रिजल्ट

सचिन तेंदुलकर ने बनाए सबसे ज्यादा रन
अगर बांग्लादेश में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. सचिन ने 9 पारियों में 820 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक जड़े हैं. इस मामले में राहुल द्रविड़ दूसरे स्थान पर हैं. द्रविड़ ने 7 मैचों में 560 रन बनाए हैं. द्रविड़ ने 3 शतक और एक अर्धशतक लगाया है. कोहली की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश में सिर्फ एक टेस्ट पारी खेली और इस दौरान 14 रन बनाकर आउट हो गए थे.

जहीर खान के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा विकेट
दोनों देशों के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट में 31 विकेट लिए हैं. इशांत शर्मा के नाम 7 टेस्ट में 25 और इरफान पठान के नाम 2 टेस्ट में 18 विकेट हैं. रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 4 टेस्ट में 16 विकेट लिए हैं.

बांग्लादेश को चटगांव में मिली हैं महज 2 जीत
बता दें कि चटगांव में खेले गए 22 टेस्ट मुकाबलें में बांग्लादेश ने सिर्फ 2 टेस्ट ही जीत सकी हैं. बांग्लादेश ने 13 टेस्ट गंवाए हैं और उनमें से सात मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. चटगांव में पिछले पांच टेस्ट में सबसे खराब बांग्लादेश ने यहां तीन टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, साल 2007 और 2010 में टीम इंडिया ने चटगांव में दो टेस्ट मैच खेले हैं. साल 2007 का टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ था और टीम इंडिया 2010 के मुकाबले को 113 रनों से जीत लिया था. डब्लूटीसी के पॉइंट टेबल में बांग्लादेश फिलहाल सबसे निचले पायदान पर है.

चटगांव में खेले बांग्लादेश के पिछले 5 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड
बांग्लादेश Vs अफगानिस्तान 2019 – अफगानिस्तान ने 224 रनों से जीत दर्ज की

बांग्लादेश Vs ऑस्ट्रेलिया 2022 – रद्द

बांग्लादेश Vs वेस्टइंडीज 2021 – वेस्टइंडीज 3 विकेट से जीता

बांग्लादेश Vs पाकिस्तान 2021 – पाकिस्तान ने 8 विकेट से हराया

बांग्लादेश Vs श्रीलंका 2022 – ड्रॉ

दोनों टीमें -
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम:केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट.

टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान) महमूदुल हसन, लिटन दास, खालिद अहमद, नजमुल हुसैन शंटो, नूरुल हसन, इबात हुसैन, मोमिनुल हक़, मेहंदी हसन मिर्जा, शरीफुल इस्लाम, यासिर अली, ताइजुल इस्लाम, ज़ाकिर हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद, रहमान रजा, अनामुल हक.

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 14-18 दिसंबर, चटगांव

दूसरा टेस्ट- 22-26 दिसंबर, ढाका

Last Updated : Dec 13, 2022, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details