नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड का अंतिम मैच आज शुक्रवार को खेला जाने वाला है. दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की शुरूआत दोपहर 3 बजे होगी तो टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा. भारत की टीम पहले ही एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना चुकी है, जहां उसकी टक्कर श्रीलंका से होने वाली है. ऐसे में इस मैच में भारत की टीम अपनी बैंच स्ट्रेथ को चैक कर सकती है और उन खिलाड़ी को मौका दे सकती है जिनको अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन इसके बीच बारिश एक बड़ी खलनायक साबित हो सकती है. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको प्रेमदासा स्टेडियम की पिच और वेदर रिपोर्ट के बारे में बताते हैं.
पिच रिपोर्ट
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच वैसे तो स्पिनर्स को हमेशा से मदद करती आई है लेकिन इस एशिया कप में यहां बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद है तो वहीं, गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस मैदान पर टॉस जीतकर दोनों टीमों के कप्तान पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. इसी मैदान पर इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपने पिछले मैच में 356 का विशाल स्कोर भी खड़ा कर चुकी है.