मुंबईः भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में शाम 7 बजे शुरू होगा. भारत को सीरीज में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. मेजबान भारत के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला होगा. भारतीय टीम अभी पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है.
भारत को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं ऑस्ट्रलियाई टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और सभी खिलाड़ी दो मैच हारने के बाद जीत के लिए बेचैन हैं.
हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पांच मैच में ऑस्ट्रलिया का पलड़ा भारी रह है. इन पांच मैच में भारत ने एक में ही जीत दर्ज की है, जबिक ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच जीते हैं.