दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया में सिराज का प्रदर्शन देख खुश हुए सचिन, कहा 'टैलेंट का कमाल है' - मोहम्मद सिराज

सचिन तेंदुलकर ने कहा, ''जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे, तब मैंने लोगों को यह कहते सुना कि वह गेंद को पिच के बीच दरारों में फेंक रहे हैं. हालांकि मैंने इससे बिलकुल अलग महसूस किया.''

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

By

Published : Jan 17, 2021, 8:43 AM IST

हैदराबाद: विश्व के महान खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर के टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है. सचिन ने कहा कि सिराज जब गेंदबाजी कर रहे थे, तब आउटस्विंग के दौरान गेंद को अच्छे से रिलीज कर रहे थे.

26 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित भी किया. मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए और सिडनी में भी दो विकेट लेने में सफल रहे.

सचिन ने सिराज की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, ''जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे, तब मैंने लोगों को यह कहते सुना कि वह गेंद को पिच के बीच दरारों में फेंक रहे हैं. हालांकि मैंने इससे बिलकुल अलग महसूस किया.''

ध्यान चंद को भारत रत्न मिलना चाहिए : ओलंपियन हरबिंदर सिंह चिमनी

उन्होंने आगे कहा, ''सिराज अपनी गेंदबाजी के दौरान आउटस्विंग के लिए गेंद को अच्छे से रिलीज कर रहे थे. उनकी सीम पॉजिशन पहली या दूसरी स्लिप की तरफ रही थी. जब वह कटर फेंकना चाहते थे, तब बॉल का ज्यादा चमकदार हिस्सा ऑफसाइड की तरफ रख रहे थे. मेरा मानना है कि बॉल की मूवमेंट पिच की दरारों की वजह से नहीं थी. यह सिराज की अपनी प्रतिभा का कमाल है.''

बता दे कि, ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में भी सिराज ने एक विकेट अपनी झोली में डाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details