हैदराबाद: विश्व के महान खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर के टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है. सचिन ने कहा कि सिराज जब गेंदबाजी कर रहे थे, तब आउटस्विंग के दौरान गेंद को अच्छे से रिलीज कर रहे थे.
26 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित भी किया. मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए और सिडनी में भी दो विकेट लेने में सफल रहे.
सचिन ने सिराज की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, ''जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे, तब मैंने लोगों को यह कहते सुना कि वह गेंद को पिच के बीच दरारों में फेंक रहे हैं. हालांकि मैंने इससे बिलकुल अलग महसूस किया.''