दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने खोला अपनी शानदार बल्लेबाजी का राज, कहा... - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

अश्विन ने कहा, "पैट कमिंस पूरी तरह से एक अलग तरह से गेंदबाजी कर रहे थे. थोड़ा उछाल था, इसलिए कमिंस के खिलाफ यह मुश्किल था. मुझे लगता है कि नेट्स में बुमराह का सामना करना आसान नहीं है. हमारे पास गेंदबाज हैं जो 150 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं. मैं नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था."

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

By

Published : Jan 12, 2021, 8:07 AM IST

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन अपनी पारी की शुरूआत में भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने शॉर्ट गेंदों का डटकर सामना किया और मैच ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया. हालांकि अश्विन का कहना है कि नेट्स में जसप्रीत बुमराह की शॉर्ट गेंदों का अभ्यास करने से उन्हें शॉर्ट गेंदों का सामना करने में मदद मिली.

अश्विन ने कहा, "पैट कमिंस पूरी तरह से एक अलग तरह से गेंदबाजी कर रहे थे. थोड़ा उछाल था, इसलिए कमिंस के खिलाफ यह मुश्किल था. मुझे लगता है कि नेट्स में बुमराह का सामना करना आसान नहीं है. हमारे पास गेंदबाज हैं जो 150 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं. मैं नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था."

अश्विन ने मैच के बाद ट्विटर पर कहा, "आप चोटिल हैं तो यह कोई मायने नहीं रखता है. बस आप वहां डटे रहें और आपके पास एक और दिन लड़ने का अवसर होगा. टेस्ट क्रिकेट आपको जीना सिखाता है.''

हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए, लेकिन उन्होंने हनुमा विहारी के साथ मिलकर करीब 40 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की और मैच ड्रॉ कराया.

अश्विन रविवार रात को काफी दर्द में थे और सोमवार सुबह जब उठे तो सीधे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. अश्विन की पत्नी प्रीति ने इस बात की जानकारी दी.

STATS ALERT: शतक से चूकने के बाद भी पंत ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रचा इतिहास

अश्विन की पत्नी पृथी ने ट्वीट करते हुए कहा, "वह रात में बेहद दर्द के साथ सोए थे. सुबह जब उठे तो सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहे थे. अपने जूते के बंद बांधने के लिए भी नहीं झुक पा रहे थे. आज रविचंद्रन अश्विन ने जो किया मैं उससे हैरान हूं.''

अश्विन ने अभी तक इस सीरीज के तीन मैचों में 78 रन बनाए हैं और कुल 12 विकेट लिए हैं.

चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया और भारत अब शुक्रवार से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में जीत चाहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details