सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन अपनी पारी की शुरूआत में भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने शॉर्ट गेंदों का डटकर सामना किया और मैच ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया. हालांकि अश्विन का कहना है कि नेट्स में जसप्रीत बुमराह की शॉर्ट गेंदों का अभ्यास करने से उन्हें शॉर्ट गेंदों का सामना करने में मदद मिली.
अश्विन ने कहा, "पैट कमिंस पूरी तरह से एक अलग तरह से गेंदबाजी कर रहे थे. थोड़ा उछाल था, इसलिए कमिंस के खिलाफ यह मुश्किल था. मुझे लगता है कि नेट्स में बुमराह का सामना करना आसान नहीं है. हमारे पास गेंदबाज हैं जो 150 की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं. मैं नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था."
अश्विन ने मैच के बाद ट्विटर पर कहा, "आप चोटिल हैं तो यह कोई मायने नहीं रखता है. बस आप वहां डटे रहें और आपके पास एक और दिन लड़ने का अवसर होगा. टेस्ट क्रिकेट आपको जीना सिखाता है.''
अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए, लेकिन उन्होंने हनुमा विहारी के साथ मिलकर करीब 40 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी की और मैच ड्रॉ कराया.