दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट में छक्के के साथ खाता खोलने वाले दूसरे भारतीय बने शार्दुल ठाकुर - ऋषभ पंत

शार्दुल ठाकुर भारत के दूसरे और विश्व के 13वें ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने अपने करियर का पहला रन छक्के के साथ पूरा किया हो. ठाकुर से पहले भारत के लिए ऋषभ पंत ने ये कारनामा किया था.

Shardul Thakur
Shardul Thakur

By

Published : Jan 17, 2021, 9:45 AM IST

हैदराबाद: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का नाम रिकॉर्ड्स बुक में शामिल हो गया है. दरअसल, ब्रिस्बेन में जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की पहली पारी के दौरान शार्दुल ने अपने टेस्ट करियर का पहला रन छक्के के साथ पूरा किया.

ऐसा करने का साथ ही शार्दुल ठाकुर भारत के दूसरे और विश्व के 13वें ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने अपने करियर का पहला रन छक्के के साथ पूरा किया हो. ठाकुर से पहले भारत के लिए ऋषभ पंत ने ये कारनामा किया था. पंत ने 2018 के इंग्लैंड दौरे पर छक्का लगाकर ही टेस्ट में अपना पहला रन बनाया था.

अब 29 वर्षीय शार्दुल ठाकुर का नाम भी इस सूची में जुड़ गया है. सबसे खास बात तो ये रही कि उन्होंने ये छक्का दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर लगाया.

बताते चलें कि, शार्दुल ठाकुर जितने बढ़िया गेंदबाज है उतनी ही अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पर 1232 रन के साथ-साथ छह अर्धशतक भी दर्ज है और उनका सबसे उम्दा प्रदर्शन भी 87 का रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये दिलस्चप आंकड़ा बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने पुजारा

टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ खाता खोलने वाले खिलाड़ी -

  • एरिक फ्रीमैन(ऑस्ट्रेलिया) बनाम भारत, 1968
  • कार्लिसल बेस्ट (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, 1986
  • कीथ दबेंगवा (जिम्बाब्वे) ) बनाम न्यूजीलैंड, 2005
  • डेल रिचर्ड्स(वेस्टइंडीज) बनाम बांग्लादेश, 2009
  • शफीउल इस्लाम (बांग्लादेश) बनाम भारत, 2010
  • जहुरुल इस्लाम (बांग्लादेश) बनाम इंग्लैंड, 2010
  • अल अमीन हुसैन (बांग्लादेश) बनाम न्यूजीलैंड, 2013
  • मार्क क्रेग (न्यूजीलैंड) बनाम वेस्टइंडीज, 2014
  • धनंजया डी सिल्वा(श्रीलंका) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016
  • कमरुल इस्लाम रब्बी (बांग्लादेश) बनाम इंग्लैंड, 2016
  • सुनील अम्बरीस(वेस्टइंडीज) बनाम न्यूजीलैंड, 2017
  • ऋषभ पंत (भारत) बनाम इंग्लैंड, 2018
  • शार्दुल ठाकुर(भारत) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018

-- BY Akhil Gupta

ABOUT THE AUTHOR

...view details