हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो मुकाबलों में आउट ऑफ फॉर्म नजर आने वाले मयंक अग्रवाल को आखिरकार सिडनी टेस्ट के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया. मयंक की जगह टीम में अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में स्थान मिला.
बताते चलें कि एडिलेड और मेलबर्न में खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों में मयंक अग्रवाल का बल्ला एकदम खामोश नजर आया था. उन्होंने चार पारियों में 7.75 की साधारण सी औसत के साथ सिर्फ 31 रन बनाए थे.
सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किए जाने के तुरंत बाद मयंक को टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के साथ नेट्स पर बातचीत करते देखा गया. शास्त्री ने ना सिर्फ मयंक के साथ उनकी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा की बल्कि नेट सेशन के दौरान काफी समय तक उनके साथ मौजूद भी रहे.