हैदराबाद: जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है. लगभग आठ महीने के बाद टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलती नजर आएगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को तीन वनडे, इतने ही टी-20 और अंत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.
27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. टीम के कप्तान विराट कोहली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए तो उपलब्ध रहेंगे, लेकिन टेस्ट सीरीज के सिर्फ एक ही मैच में नजर आएंगे. अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते वो वापस भारत लौट आएंगे और भारतीय टीम को उनकी गैरमौजूदगी में बचे हुए तीन टेस्ट खेलने होंगे.
ऐसे में कोहली की गैरमौजूदगी को लेकर हरभजन सिंह का बयान सामने आया है. हरभजन का ऐसा कहना है कि टीम में विराट के ना होने के कारण केएल राहुल के लिए दरवाजे खुलेंगे. राहुल की करीब एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हो रही है.