दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हरभजन सिंह ने किया उन दो नामों का खुलासा जो विराट की गैरमौजूदगी में कर सकते हैं खुद को साबित - केएल राहुल

हरभजन सिंह ने कहा, ''विराट एक बड़े खिलाड़ी हैं और वह जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाते हैं तो रन बनाते हैं. उनकी गैरमौजूदगी में कुछ खिलाड़ियों के पास आगे बढ़ने का मौका होगा.''

Harbhajan Singh
Harbhajan Singh

By

Published : Nov 19, 2020, 11:35 AM IST

हैदराबाद: जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के बीच भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है. लगभग आठ महीने के बाद टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलती नजर आएगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को तीन वनडे, इतने ही टी-20 और अंत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

विराट कोहली

27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. टीम के कप्तान विराट कोहली लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए तो उपलब्ध रहेंगे, लेकिन टेस्ट सीरीज के सिर्फ एक ही मैच में नजर आएंगे. अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते वो वापस भारत लौट आएंगे और भारतीय टीम को उनकी गैरमौजूदगी में बचे हुए तीन टेस्ट खेलने होंगे.

ऐसे में कोहली की गैरमौजूदगी को लेकर हरभजन सिंह का बयान सामने आया है. हरभजन का ऐसा कहना है कि टीम में विराट के ना होने के कारण केएल राहुल के लिए दरवाजे खुलेंगे. राहुल की करीब एक साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हो रही है.

केएल राहुल

विराट कोहली की लीडरशिप मिस करेगी भारतीय टीम: जॉन बुकानन

एक चैनल से बात करते हुए हरभजन ने कहा, ''कोहली पहले टेस्ट मैच के बाद वापस लौट जाएंगे, लेकिन ऐसे में राहुल जैसे के लिए अवसर के नए दरवाजे खुल जाएंगे. विराट एक बड़े खिलाड़ी हैं और वह जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाते हैं तो रन बनाते हैं. उनकी गैरमौजूदगी में कुछ खिलाड़ियों के पास आगे बढ़ने का मौका होगा.''

उन्होंने आगे कहा, ''विराट कोहली की गैरमौजूदगी को इस लिहाज से देखा जाना चाहिए. केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिलेगा. अगर रोहित ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में ओपन करते हैं तो यह उनके लिए बड़ी बात होगी.''

टीम इंडिया

बता दे कि, रोहित को पिछले साल टेस्ट फॉर्मेट में ओपनिंग करते देखा गया था, लेकिन इस साल की शुरूआत में वो न्यूजींलैड दौरे पर चोटिल होने के चलते टेस्ट सीरीज में नहीं खेल सके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details