हैदराबाद: ब्रिस्बेन में जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें दिन के खेल में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. दरअसल, मैच की चौथी पारी के दौरान एक रन बनाने के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए.
पंत ने सिर्फ 1,000 रन ही पूरे नहीं किए बल्कि भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में ये आंकड़ा छूने वाले सबसे तेज विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए. ऋषभ पंत ने अपने 1 हजार रन केवल (27 पारियों) में पूरे किए. ऋषभ से पहले भारत के लिए बतौर विकेटकीपर सबसे तेज 1,000 रन बनाने का रिकॉर्ड पूरे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज था.
एमएस धोनी ने (32 पारियों) में ये कारनामा किया था. वहीं तीसरे स्थान पर फारूख इंजीनियर (36 पारियों) का नाम आता है और ऋद्धिमान साहा (37 पारियां) चौथे पायदान पर काबिज है.