दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान स्टेडियम में मौजूद एक फैन पाया गया कोविड पॉजिटिव - भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा

विक्टोरिया हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक ''एमसीजी में इसकी जांच की जा रही है कि संक्रमण का सोर्स क्या हो सकता है. द ग्रेट साउदर्न स्टैंड के जोन-5 में 27 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक जो भी लोग मौजूद थे, वे अपना कोविड-19 टेस्ट कराएं और जब तक रिपोर्ट नेगेटिव ना आए, आइसोलेट हो जाएं.''

Boxing day Test
Boxing day Test

By

Published : Jan 6, 2021, 9:25 AM IST

हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस मैच को देखने आए एक फैन कोविड-19 में पॉजिटिव पाया गया है. बुधवार को अथॉरिटीज ने इसकी जानकारी दी और कहा कि उस शख्स के आस-पास बैठे तमाम फैन्स को भी अपना टेस्ट कराने और खुद को आइसोलेट होने को कहा गया है.

स्टेट हेल्थ अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उस शख्स की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा है और वह टेस्ट मैच के दूसरे दिन तक संक्रमण फैलाने वाला नहीं था. ऐसा माना जा रहा है कि फैन को ये संक्रमण स्टैंड या फिर आस-पास की किसी दुकान से हुआ है. विक्टोरिया हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक ''एमसीजी में इसकी जांच की जा रही है कि संक्रमण का सोर्स क्या हो सकता है. द ग्रेट साउदर्न स्टैंड के जोन-5 में 27 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक जो भी लोग मौजूद थे, वे अपना कोविड-19 टेस्ट कराएं और जब तक रिपोर्ट नेगेटिव ना आए, आइसोलेट हो जाएं.''

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

वॉर्न ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बताया 'भविष्य का कप्तान', साइमंड्स ने भी किया समर्थन

बताते चलें कि, एमसीजी टेस्ट के दौरान 30,000 लोग स्टेडियम में मैच देखने आए थे. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा और इस मुकाबले के दौरान सिर्फ 25 प्रतिशत लोगों को ही स्टेडियम से मैच देखने की इजाजत मिली है.

मौजूदा समय में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है. सीरीज का पहला टेस्ट मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट और बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत ने आठ विकेट से जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details