हैदराबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस मैच को देखने आए एक फैन कोविड-19 में पॉजिटिव पाया गया है. बुधवार को अथॉरिटीज ने इसकी जानकारी दी और कहा कि उस शख्स के आस-पास बैठे तमाम फैन्स को भी अपना टेस्ट कराने और खुद को आइसोलेट होने को कहा गया है.
स्टेट हेल्थ अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, उस शख्स की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा है और वह टेस्ट मैच के दूसरे दिन तक संक्रमण फैलाने वाला नहीं था. ऐसा माना जा रहा है कि फैन को ये संक्रमण स्टैंड या फिर आस-पास की किसी दुकान से हुआ है. विक्टोरिया हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक ''एमसीजी में इसकी जांच की जा रही है कि संक्रमण का सोर्स क्या हो सकता है. द ग्रेट साउदर्न स्टैंड के जोन-5 में 27 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक जो भी लोग मौजूद थे, वे अपना कोविड-19 टेस्ट कराएं और जब तक रिपोर्ट नेगेटिव ना आए, आइसोलेट हो जाएं.''