हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ब्रिस्बेन टेस्ट जीत एक नायाब इतिहास रच दिया है. टीम ने ना सिर्फ ब्रिस्बेन टेस्ट जीता बल्कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी 2-1 से जीतकर अपने नाम की. टीम इंडिया की जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की खूब आलोचना हो रही है. क्रिकेट के कई जानकारों के अनुसार अब पेन से कप्तानी लेकर वापस स्टीव स्मिथ को दे देनी चाहिए.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क इस घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की हार का दोष कप्तान टिम पेन को नहीं देते. उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, एक समय था जबकि कप्तान के सिर पर हार का ठीकरा फोड़ा जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा, ''जब मैं क्रिकेट खेलता था, जब मैं अपने पिता को देखकर बड़ा हुआ तो मैं जिन टीमों में खेलता था उनमें कप्तान जवाबदेह होता था, लेकिन समय के साथ यह बदल गया.''
वहीं पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी पेन का बचाव किया. ली ने कहा, ''मेरा मानना है कि जब से उसने कप्तानी संभाली तब से बहुत अच्छी लीडरशिप दिखाई है.''