दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टिम पेन के समर्थन में सामने आए माइकल क्लार्क और ब्रेट ली, कहा... - ब्रेट ली

माइकल क्लार्क ने कहा, ''जब मैं क्रिकेट खेलता था, जब मैं अपने पिता को देखकर बड़ा हुआ तो मैं जिन टीमों में खेलता था उनमें कप्तान जवाबदेह होता था, लेकिन समय के साथ यह बदल गया.''

Michael Clarke
Michael Clarke

By

Published : Jan 20, 2021, 4:27 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ब्रिस्बेन टेस्ट जीत एक नायाब इतिहास रच दिया है. टीम ने ना सिर्फ ब्रिस्बेन टेस्ट जीता बल्कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी 2-1 से जीतकर अपने नाम की. टीम इंडिया की जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन की खूब आलोचना हो रही है. क्रिकेट के कई जानकारों के अनुसार अब पेन से कप्तानी लेकर वापस स्टीव स्मिथ को दे देनी चाहिए.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क इस घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की हार का दोष कप्तान टिम पेन को नहीं देते. उन्होंने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, एक समय था जबकि कप्तान के सिर पर हार का ठीकरा फोड़ा जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा, ''जब मैं क्रिकेट खेलता था, जब मैं अपने पिता को देखकर बड़ा हुआ तो मैं जिन टीमों में खेलता था उनमें कप्तान जवाबदेह होता था, लेकिन समय के साथ यह बदल गया.''

वहीं पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी पेन का बचाव किया. ली ने कहा, ''मेरा मानना है कि जब से उसने कप्तानी संभाली तब से बहुत अच्छी लीडरशिप दिखाई है.''

ब्रिस्बेन टेस्ट जीत टीम इंडिया ने रचा इतिहास, एक के बाद एक हुई रिकॉर्ड्स की बारिश

उन्होंने कहा, ''इसके अलावा टिम पेन की विकेटकीपिंग के बारे में भी काफी कुछ कहा जा रहा है. उसने कुछ मौके गंवाए लेकिन कौन नहीं गंवाता. आप विकेटकीपरों के इतिहास में झांककर देखिए और आपको कई ऐसे विकेटकीपर मिल जाएंगे जो विकेट के पीछे खराब दौर से गुजरे वह अच्छा कप्तान और बेहतरीन विकेटकीपर है.''

पेन की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 23 टेस्ट मैच खेले जिनमें से उसे केवल 11 में ही जीत मिली. भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में दो हार से उनका रिकॉर्ड और खराब हो गया है. पेन को 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद स्टीव स्मिथ की जगह कप्तान बनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details