सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से कहा है कि वह उन दर्शकों को पहचान पाने में असमर्थ रहा हे जिन्होंने सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लवादी टिप्पणियां की थी और जिन छह को मैदान से बाहर किया गया, वे असली दोषी नहीं हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के छह जांचकर्ताओं ने सिडनी टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में मैदान से निकाले गए छह दर्शकों को क्लीन चिट दी है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी को जांच की रिपोर्ट भेज दी है. आईसीसी ने उसे रिपोर्ट देने के लिए 14 दिन का समय दिया था. अखबार ने कहा, ''सीए को न्यू साउथवेल्स पुलिस से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है. उसे पूरा यकीन है कि सिडनी टेस्ट के चौथे दिन मैदान से निकाले गए छह दर्शकों ने खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी नहीं की थी.''