दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CA ने ICC को दी जानकारी... नहीं मिले नस्लभेदी टिप्पणी करने वाले दर्शक : रिपोर्ट - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के छह जांचकर्ताओं ने सिडनी टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में मैदान से निकाले गए छह दर्शकों को क्लीन चिट दी है.

Cricket Australia
Cricket Australia

By

Published : Jan 26, 2021, 9:39 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 10:26 PM IST

सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से कहा है कि वह उन दर्शकों को पहचान पाने में असमर्थ रहा हे जिन्होंने सिडनी टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लवादी टिप्पणियां की थी और जिन छह को मैदान से बाहर किया गया, वे असली दोषी नहीं हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के छह जांचकर्ताओं ने सिडनी टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में मैदान से निकाले गए छह दर्शकों को क्लीन चिट दी है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी को जांच की रिपोर्ट भेज दी है. आईसीसी ने उसे रिपोर्ट देने के लिए 14 दिन का समय दिया था. अखबार ने कहा, ''सीए को न्यू साउथवेल्स पुलिस से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है. उसे पूरा यकीन है कि सिडनी टेस्ट के चौथे दिन मैदान से निकाले गए छह दर्शकों ने खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी नहीं की थी.''

मोहम्मद सिराज

इसमें कहा गया, ''रिपोर्ट में कहा है कि उनका मानना है कि खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियां की गई लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जांचकर्ता दोषियों का पता नहीं लगा सके.''

लोग मेरा पटाखों और केक के साथ घर पर इंतजार कर रहे थे... पालघर के माहौल पर बोले शार्दुल ठाकुर

तीसरे टेस्ट के चौथे दिन सिराज ने दर्शकों की ओर से नस्लीय टिप्पणियों की शिकायत की थी जिसके बाद खेल कुछ समय के लिए रोकना पड़ा.

पुलिस ने छह दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया था. बीसीसीआई ने इस घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अखबार ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कई भारतीय खिलाड़ियों से पूछताछ की और दर्शकों की भी गवाही ली. इसमें कहा गया, ''अब सूत्रों का कहना है कि भारतीयों ने मैदान पर धमकी दी थी कि शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने तक वे खेल बहाल नहीं करेंगे.''

Last Updated : Jan 26, 2021, 10:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details