दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ब्रिस्बेन टेस्ट : भारत शुक्रवार को करेगा अंतिम-11 का एलान

इससे पहले टीम ने तीन टेस्ट मैचों की शुरुआत से एक दिन पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था, लेकिन इस समय भारत चोटों से जूझ रही है इसलिए टीम का ऐलान शुक्रवार को ही होगा.

India vs Australia
India vs Australia

By

Published : Jan 14, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 2:01 PM IST

ब्रिस्बेन: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए अपनी अंतिम-11 का ऐलान नहीं किया है. टीम खिलाड़ियों की चोटों पर नजर रखे हुए है। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

इससे पहले टीम ने तीन टेस्ट मैचों की शुरुआत से एक दिन पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था, लेकिन इस समय भारत चोटों से जूझ रही है इसलिए टीम का ऐलान शुक्रवार को ही होगा.

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एबडोमिनल स्ट्रेन से जूझ रहे हैं. उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. अगर वह नहीं खेलते हैं तो मेहमान टीम शार्दूल ठाकुर को मौका दे सकती है.

लोकेश राहुल कलाई की चोट के कारण घर लौट गए हैं. मयंक अग्रवाल ने नेट्स पर अभ्यास किया. हनुमा विहारी को भी तीसरे टेस्ट मैच में चोट लग गई थी. उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है और उनका भी चौथे टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है. टीम को उनका विकल्प भी निकालना होगा.

रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस को लेकर भी चिंता है. तीसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन उनकी पीठ में दर्द था. रवींद्र जडेजा भी अंगूठे में चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं.

IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए सामने आई कंगारू टीम के प्लेइंग 11, चोटिल विल पुकोवस्की को हैरिस ने किया रिप्लेस

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम-11 का ऐलान कर दिया है. विल पुकोवस्की के स्थान पर मार्कस हैरिस को टीम में शामिल किया गया है.

चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम : टिम पेन (कप्तान-विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड

Last Updated : Jan 14, 2021, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details