दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आर अश्विन ने वाशिंगटन सुंदर को दिया स्मिथ को आउट करने का 'गुरु मंत्र'- जहीर खान

गाबा टेस्ट की पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर ने स्टीव स्मिथ को (36) के स्कोर पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था. सुंदर से पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन टेस्ट मैचों में ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने स्मिथ को तीन बार अपना शिकार बनाया था.

Washington Sundar
Washington Sundar

By

Published : Jan 16, 2021, 9:49 AM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का ऐसा कहना है कि ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ को आउट करने के लिए रविचंद्रन अश्विन ने जरूर वाशिंगटन सुंदर को गुरु मंत्र दिया होगा.

गाबा टेस्ट की पहली पारी में अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे सुंदर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को (36) के स्कोर पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया था.

बताते चलें कि, सुंदर से पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन टेस्ट मैचों में स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने स्मिथ को तीन बार अपना शिकार बनाया था.

जहीर खान ने एक चैनल से बात करते हुए अपने बयान में कहा, ''ऐसा लग रहा था कि अश्विन ने वाशिंगटन सुंदर को उनकी टेस्ट कैप देते समय गुरु-मंत्र दिया कि कैसे स्टीव स्मिथ को आउट किया जाए और कैसे इन परिस्थितियों में गेंदबाजी की जाए. हमने देखा कि वह अश्विन की तरह तेज गेंद फेंकने में सक्षम थे, हालांकि वह अश्विन की तुलना में तेज है.''

नटराजन और सुंदर ने अपने डेब्यू पर ही किया कमाल, 72 सालों के बाद देखने को मिला ये संयोग

सुंदर ने अपनी गेंदबाजी से वाकई में सभी को खासा प्रभावित किया. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 89 रन देकर तीन विकेट अपनी झोली में डाले. उन्होंने स्टीव स्मिथ (36) के साथ-साथ कैमरन ग्रीन (47) और नाथन लॉयन (24) के विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details