नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी और चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार 9 मार्च को होना है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार की सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मैदान की पिच से फास्ट बॉलरों को मदद मिले इस तरह से तैयार किया जाएगा. इंदौर में तीसरा टेस्ट बुरी तरह से हारने के बाद भारतीय टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम प्रबंधन ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को चौथे टेस्ट के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक अच्छी पिच तैयार करने को कहा था.
ऐसे कयास भी लगाए जा रहे थे कि WTC फाइनल में इंडिया टीम लंदन के दी ओवल स्टेडियम में खेलेगी. इस मैदान की खासियत है कि यहां फास्ट बॉलरों को काफी मदद मिलती है और यहां कि पिच पर काफी खास होती है. इस तरह से टीम इंडिया अहमदाबाद में चौथा टेस्ट खेलकर WTC फाइनल की तैयारी करने पर जोर दे रही थी. लेकिन अब भारतीय टीम का प्लान बदल गया है. कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि चौथे टेस्ट के लिए हरी पिच नहीं होगी.