कोलकाताःभारत बनाम श्रीलंका के बीच आज दूसरा एकदिवसीय वनडे मैच ((IND V/s SL 2nd ODI) ) कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा. गुवाहाटी में पहला मैच जीतकर भारत में 1-0 की बढ़त बना ली है. तीन मैच की सीरीज पर कब्जा करने के लिए भारत आज मैदान में उतरेगा. ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए भारत और श्रीलंका के पिछले मैच की बात करें तो भारत ने श्रीलंका को 153 रनों ने विशाल स्कोर से धोया था. इस मैच में बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर की शानदार पारी खेलते हुए 264 रन की धमाकेदार बल्लेबाजी की थी. जबकि श्रीलंका के साथ इस ग्राउंड पर खेले गया एक ऐसा मैच भी है जो भारत के लिए शर्मनाक हार से कम नहीं था. मैच के दौरान विनोद कांबली की आंखों में आंसू थे.
कोलकाता का ईडन गार्डंस स्टेडियम और दिन था 13 मार्च 1996. वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भारत बनाम श्रीलंका (india vs sri lanka world cup semi final) का मैच था. स्टेडियम दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था. भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी. भारत का फील्डिंग लेना सही साबित हुआ और गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने श्रीलंका के ओपनरों सनथ जयसूर्या को 1 रन, रोमेश कालूवितर्णा को शून्य और तीसरे नंबर पर आए असांका गुरुसिंघा को भी 1 रन पर आउट कर पवेलियन वापस लौटा दिया. इसके बाद ऐसा लगा कि श्रीलंका का पारी जल्दी सिमट जाएगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं, अरविंद डिसिल्वा ने 66 रन और रोशन महानामा ने 58 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
- https://www.youtube.com/watch?v=7tzu40VBgtQ
भारत को दिया था 251 रन का टारगेट
श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर भारत के सामने कप्तान अर्जुन रणतुंगा के 35, हसन तिलकरत्ने के 32 रन और चामिंडा वास के 23 रनों के साथ 251 रन का टारगेट रखा. अब बारी थी भारत की. स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था. खैर मैच शुरू हुआ. भारत ने अच्छी शुरुआत की. भारत ने पहला विकेट खोने से पहले 98 रन जोड़े. पहला विकेट सचिन का गिरा. उन्होंने 65 रनों की पारी खेली. अब क्रीज पर संजय मांजरेकर और नवजोत सिंह सिद्धू थे. इसके बाद मैच पर कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने सोचा नहीं था. 98 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद भारत 120 रन तक पहुंचते पहुंचते 8 विकेट खो चुका था. इसमें 4 खिलाड़ी तो अपना खाता भी खोल नहीं सके थे. विनोद कांबली और अनिल कुंबले क्रीज पर थे.