ढाकाः भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच चल रही तीन वनडे सीरीज का दूसरा मैच में रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लग गई है. फील्डिंग के दौरान उन्हें यह चोट लगी है. बताया जा रहा है कि मैच के 10 में ओवर के दौरान जब वह फील्डिंग कर रहे थे, तभी उनको चोट लगी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए हैं. मेडिकल टीम में उनके अंगूठे का स्कैन कराने की सलाह दी है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है.
बांग्लादेश के 3 विकेट गिरे
सिराज ने झटके दो विकेट
मोहम्मद सिराज ने मैच के दूसरे ओवर में अनामुल हक को 11 रन पर एलबीडब्ल्यू किया. सिराज ने दूसरा विकेट बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास का नौवें ओवर की दूसरी बॉल पर लिया. दास 23 बॉल पर सात रन ही बना सके.
मलिक ने शंटो का किया शिकार
बांग्लादेश का तीसरी विकेट उमरान मलिक ने लिया. उन्होंने नजमुल हुसैन शंटो को 21 रन पर आउट किया.
अक्षर और उमरान को मिली जगह
भारतीय टीम में अक्षर पटेल (Akshar Patel) और उमरान मलिक (Umran Malik) की वापसी हुई है जबिक शाहबाज और कुलदीप सेन को प्लेइं 11 में जगह नहीं मिली है. कुलदीप को पीठ में खिंचाव के कारण बाहर रखा गया है.