दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हर्षल के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने अभ्यास मैच में नॉर्थम्पटनशर को हराया

भारत ने टी-20 अभ्यास मैच में नॉर्थम्पटनशर को 10 रन से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 149 रन बनाए और फिर नॉर्थम्पटनशर की पारी को 19.3 ओवर में 139 रन पर समेट दिया.

India beat Northamptonshire  India vs Northamptonshire  Practice Match  Harshal Patel  Harshal s all rounder game  T20 practice match  हर्षल पटेल  नॉर्थम्पटनशर  टी20 अभ्यास क्रिकेट मैच
Harshal Patel

By

Published : Jul 4, 2022, 10:14 AM IST

नॉर्थम्पटन:हर्षल पटेल के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने टी-20 अभ्यास क्रिकेट मैच में रविवार को नॉर्थम्पटनशर को 10 रन से हराया. हर्षल ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और गेंदबाजी में दो विकेट भी झटके. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 रन पर 3 विकेट खो दिए थे, लेकिन पटेल की हाफ सेंचुरी के बदौलत आठ विकेट पर 149 रन बनाए और नॉर्थम्पटनशर की पारी को 19.3 ओवर में 139 रन पर समेट दिया. भारत के लिए हर्षल ने 3.3 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए. उनके अलावा अर्शदीप सिंह, आवेश खान और युजवेन्द्र चहल ने दो-दो जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और वेंकटेश अय्यर ने एक-एक विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थम्पटनशर की आधी टीम 54 रन तक पवेलियन लौट गई थी, लेकिन इसके बाद सैफ जैब ने 35 गेंद में 33 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा. जेम्स सेल्स (12) नाथन बक (18) और ब्रैंडन ग्लोवर (15) ने बल्ले से उपयोगी योगदान देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर आठ रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन हर्षल ने 36 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 54 रन की पारी खेलने के अलावा वेंकटेश अय्यर (20) के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दिनेश कार्तिक ने भी 26 गेंद में 34 रन की उम्दा पारी खेली. भारतीय टीम अंतिम पांच ओवर में 54 रन जोड़ने में सफल रही.

यह भी पढ़ें:IND vs ENG: पुजारा के नाबाद अर्धशतक से भारत की बढ़त 257 रन हुई

नॉर्थम्पटनशर की ओर से ग्लोवर ने 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि बक (17 रन पर दो विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर फ्रेडी हेल्ड्रिच (33 रन देकर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए. टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पहली ही गेंद पर संजू सैमसन (0) का विकेट गंवा जिन्हें जोश कॉब ने एलबीडबल्यू किया. तीसरे ओवर में तेज गेंदबाज ग्लोवर ने राहुल त्रिपाठी (07) और सूर्यकुमार यादव (0) को आउट करके भारत को दोहरा झटका दिया और टीम का स्कोर तीन विकेट पर आठ रन किया.

इशान किशन (16) और कार्तिक ने भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. किशन ने ग्लोवर और सेल्स पर चौके जड़े जबकि कार्तिक ने कॉब पर चौका और एलेक्स रसेल पर पारी का पहला छक्का मारा. हेल्ड्रिच ने किशन को ग्लोवर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. हेल्ड्रिच ने अपने अगले ओवर में कार्तिक को भी आउट करके भारत का स्कोर पांच विकेट पर 72 रन किया. कार्तिक ने 26 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का मारा.

यह भी पढ़ें:रोहित शर्मा कोरोना नेगेटिव, आइसोलेशन से बाहर हुए

हर्षल और अय्यर ने इसके बाद पारी को संवारा. अय्यर ने एमीलियो गे और नाथन बक पर चौके जड़े. हर्षल ने भी इस बीच कुछ आकर्षक शॉट खेले. बक ने अय्यर और आवेश खान (0) को तीन गेंद के भीतर आउट किया. हर्षल ने ग्लोवर पर दो छक्कों के साथ 34 गेंद में करियर का चौथा टी-20 अर्धशतक पूरा किया लेकिन पारी के इस अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details