दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDA vs BANA Semifinal : भारत ने बांग्लादेश को 51 रनों से रौंदा, ढुल-सिंधु रहे जीत के हीरो, फाइनल में पाकिस्तान से होगी भिड़ंत - भारत ए बनाम बांग्लादेश ए सेमीफाइनल 2

भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच कोलंबो में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल-2 में भारत ने बांग्लादेश को 51 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. रविवार, 23 जुलाई को होने वाले खिताबी मुकाबले में अब भारत का सामना चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा.

INDA vs BANA Semifinal 2
भारत ए बनाम बांग्लादेश ए सेमीफाइनल 2

By

Published : Jul 21, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 9:44 PM IST

कोलंबो : भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच कोलंबो स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल 2 में भारत ने बांग्लादेश को 51 रनों से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई. रविवार, 23 जुलाई को होने वाले खिताबी मुकाबले में अब भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. पाकिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच खेले गए सेमीफाइनल-1 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 60 विकेट से हराया. क्रिकेट फैंस को एक बार फिर रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला देखने को मिलेगा.

  • भारत ए के कप्तान यश ढुल बने प्लेयर ऑफ द मैच
    भारत की लड़खड़ाती हुई पारी के बीच एक छोर संंभालकर 85 गेंद में 6 चौकों की मदद से 66 रन बनाने वाले भारत के कप्तान यश ढुल को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.
  • भारत ने 51 रनों से जीता मैच
    भारत द्वारा दिए गए 212 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछे करने उतरी बांग्लादेश की टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. बांग्लादेश ने अपना पहले विकेट 70 रन के स्कोर पर गंवाया, लेकिन इसके बाद उसने नियमित अंतरात पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 34.2 ओवर में मात्र 160 रन के स्कोर पर सिमट गई. भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर निशांत सिंधु ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए. भारत ए ने इस तरह बांग्लादेश ए को 51 रनों से मात देकर इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई. जहां उसका सामना रविवार, 23 जुलाई को पाकिस्तान ए से होगा.
  • बांग्लादेश की पारी लड़खड़ाई
    मैच में शानदार शुरुआत करने के बाद बांग्लादेश ए की पारी लड़ाखड़ा गई है. 26 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 132 रन है. बांग्लादेश को जीत के लिए अभी 80 रन की दरकार है.
  • भारत की पारी 49.1 ओवर में 211 रन पर सिमटी
    भारत के बल्लेबाजों ने इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में निराश किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में मात्र 211 के स्कोर पर सिमट गई. भारत की ओर से कप्तान यश ढुल ने सबसे ज्यादा 66 रनों की पारी खेली वहीं ओपनर अभिषेक शर्मा ने भी 34 रन बनाए. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए तरसा दिया. भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए अब बांग्लादेश की टीम को 212 रन बनाने से रोकना होगा.
  • 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर (78/3)
    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने बेहद ही धीमी शुरुआत की है. भारत ने 20 ओवर की समाप्ति तक अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं और स्कोरबोर्ड पर भी मात्र 78 रन टंगे हैं. साईं सुदर्शन (21), अभिषेक शर्मा (34) और निकिन जोस (17) रन बनाकर वापस पवैलियन लौट चुके हैं. कप्तान यश ढुल (4) और निशांत सिंधु (2) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
  • दोनों टीमों की प्लेइंग-11
    भारत ए : साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यू), मानव सुथार, हर्षित राणा, युवराजसिंह डोडिया, आरएस हंगरगेका

    बांग्लादेश ए : मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, जाकिर हसन, सैफ हसन (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, सौम्य सरकार, अकबर अली (डब्ल्यू), महेदी हसन, रकीबुल हसन, तंजीम हसन साकिब, रिपन मोंडोल
  • बांग्लादेश ने जीता टॉस
    बांग्लादेश के कप्तान सैफ हसन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है.
Last Updated : Jul 21, 2023, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details