दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs NZ 2nd ODI: बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार के साथ उतरेगी महिला टीम - ind vs nz squad

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में 275 रन का बड़ा स्कोर भारतीय टीम के सामने खड़ा किया था. जवाब में कप्तान मिताली राज को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका था. भारतीय टीम 213 रन पर आउट हो गई और 62 रन से मैच हार गई. मिताली ने 59 और यस्तिका भाटिया ने 41 रन बनाए थे.

india women vs new zealand women 2nd odi  ind w vs nz w 2nd odi  mithali raj  cricket news  harmanpreet kaur  smriti mandhana  ind vs nz squad  ind vs nz preview
Indian women team

By

Published : Feb 14, 2022, 1:20 PM IST

क्वींसटाउन:पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद उजागर हुई कमजोरियों को दूर करके भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को दूसरे एक दिवसीय मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी. शनिवार को पहले वनडे में भारत ने किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. न्यूजीलैंड ने 275 रन का पहाड़ खड़ा कर डाला, लेकिन जवाब में कप्तान मिताली राज को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चला. भारतीय टीम 213 रन पर आउट हो गई और 62 रन से मैच हार गई.

मिताली ने 59 और यस्तिका भाटिया ने 41 रन बनाए. उपकप्तान हरमनप्रीत कौर का खराब फॉर्म जारी रहा, जो 22 गेंद में 10 रन ही बना सकीं. न्यूजीलैंड के लिए जेस केर ने 35 रन देकर चार विकेट लिए. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की कमी टीम को खली जो पृथकवास की अवधि बढ़ाए जाने के कारण पहला मैच नहीं खेल सकीं. रेणुका सिंह और मेघना सिंह भी पहले मैच से बाहर रहीं. मंधाना और मेघना दूसरा मैच भी नहीं खेल सकेंगी, जबकि रेणुका पृथकवास से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें:IPL Auction 2022: मन मोह लेंगी ऑक्शन की ये खास तस्वीरें...

पहले वनडे में एक समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 105 रन था, जो छह विकेट पर 165 रन हो गया. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मिताली और हरमनप्रीत दोनों को 33वें ओवर में जेस केर ने आउट किया. इसके बाद से भारत की हार दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ हो गई थी. इससे पहले भारतीय गेंदबाज भी कोई कमाल नहीं कर सके और न्यूजीलैंड ने 275 रन बना डाले. सूजी बेट्स को 13 के स्कोर पर राजेश्वरी गायकवाड़ ने प्वाइंट में जीवनदान दिया और बेट्स ने बाद में शतक बना डाला.

पहले मैच में हरमनप्रीत को छोड़कर भारत की सभी गेंदबाजों दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी और गायकवाड़ ने विकेट लिए. पचास ओवरों का विश्व कप अब तीन सप्ताह से भी कम समय बाद खेला जाएगा. ऐसे में बल्लेबाजी भारत की चिंता का सबब है. कप्तान मिताली ने कहा, हमें 270 रन बनाने चाहिए थे. जो अब महिला क्रिकेट में बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें:IPL Auction 2022: ये हैं टॉप-10 प्लेयर, जिन पर फ्रेंचाइजियां फिदा हो गईं

उन्होंने कहा, गेंदबाजों को भी हालात के अनुकूल ढलना होगा. यह अच्छी बात है कि विश्व कप से पहले हम यहां खेल रहे हैं. हम पहली पारी के दूसरे हाफ में वापसी कर सकते थे, लेकिन तेज हवाओं के अनुरूप गेंदबाज खुद को ढाल नहीं सके.

टीमें इस प्रकार हैं...

भारतीय महिला टीम:मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और सिमरन दिल बहादुर.

न्यूजीलैंड महिला टीम: सोफी डेवाइन (कप्तान), एमी सैटर्थवेट, सूजी बेट्स, लौरेन डाउन, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, हेली जेनसेन, फ्रान जोनास, जेस केर, मेली केर, फ्रेंकी मैके, रोसमेरी मायर, केटी मार्टिन, हन्ना रोव और ली ताहुहू.

मैच भारतीय समयानुसार 3.30 बजे से शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details