केपटाउन : 8वां महिला टी20 विश्व कप रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम आज आयरलैंड से भिड़गी. भारत बनाम आयरलैंड के बीच मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क गेकेबेरा में शाम 6:30 बजे खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम ने विश्व कप में अभी तक दो मैच जीते हैं. 18 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
हेड टू हेड
भारतीय महिला टीम विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर है. वहीं, आयरलैंड की टीम 10वें स्थान पर है. भारत और आयरलैंड ( IND vs IRE ) के बीच अभी तक एक मुकाबला खेला गया है. इस मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 52 रनों से हराया था. दोनों टीमें 15 नवंबर 2018 को महिला विश्व कप में ही आमने-सामने हुई थी. इस मुकाबले में मिताली राज ने 56 गेंदों पर 51 रन ठोके थे और वो प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं थी. अगर पिछले पांच टी20 मुकाबलों की बात की जाए तो भारत ने तीन में जीत दर्ज की है, जबकि दो में हार मिली है. आयरलैंड की टीम पिछले पांच मुकाबलों में से एक ही जीत सकी है.
सेमीफाइनल की राह में पाकिस्तान बनेगा रोड़ा
हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ) की टीम आयरलैंड जैसी कमजोर टीम को हराने का मादा रखती है लेकिन फिर भी सेमीफाइनल की उसकी राह आसान नहीं है. भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान की हार पर निर्भर करना पड़ेगा. पाकिस्तान का मुकाबला मंगलवार ( 21 फरवरी) को इंग्लैंड से होगा. भारत अभी ग्रुप दो में चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है.