दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs WI, 2nd T-20: भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज होगी टक्कर - टी20 मैचों की सीरीज

भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज वार्नर पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला मैच जीतकर भारत के पास 1-0 की बढ़त है. मुकाबला भारतीय समयानुसार आज 8 बजे शुरू होगा और टॉस 7:30 बजे होगा.

IND vs WI 2nd T-20  India  West Indies  2nd T20 today  Team Indias eyes on Pakistans record  India tour of West Indies  भारत और वेस्टइंडीज  टी20 मैचों की सीरीज  टीम इंडिया
IND vs WI 2nd T-20

By

Published : Aug 1, 2022, 5:13 PM IST

बैसेतेरे:भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार यानी आज बैसेतेरे (सेंट किट्स) में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैदान में पहली बार खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच भारत ने 68 रन के बड़े अंतर से जीता था.

बता दें, सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया अगर यह मुकाबला जीत लेती है तो वह पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी.

भारत ने वेस्टइंडीज के अब तक 21 मैच खेले हैं. इसमें उसे 14 में जीत मिली है और छह में हार. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 मैचों में से 15 में जीत हासिल की है. बैसेतेरे के मैदान पर रन बनाना आसान नहीं रहा है. यहां अब तक वेस्टइंडीज की टीम ने 10 मैच खेले हैं और छह में जीत हासिल की है, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दो मैच बेनतीजा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:'मेरे गेंदबाजी एक्शन में कोई बदलाव नहीं आया, कड़ी मेहनत से मिली सफलता'

पहले टी-20 में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव ने पारी की शुरुआत की थी और इस मैच में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है. मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होना है. टॉस शाम 7:30 बजे होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details