दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs SL, 2nd Test: चायकाल तक भारत का स्कोर 93/4, क्रीज पर पंत और श्रेयस मौजूद

श्रीलंका ने भारत को चार शुरुआती झटके दिए. इससे पहले, पिंक बॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि भारत की सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और मंयक अग्रवाल बिना कमाल दिखाए सस्ते में निपट गए.

ind vs SL: Tea report
ind vs SL: Tea report

By

Published : Mar 12, 2022, 4:40 PM IST

बेंगलुरु: बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे दूसरे और अंतिम डे-नाइट टेस्ट में भारत ने टी तक 29 ओवरों में चार विकेट खोकर 93 रन बना लिए. ऋषभ पंत (16) और श्रेयस अय्यर (1) क्रीज पर मौजूद हैं.

वहीं, श्रीलंका ने भारत को चार शुरुआती झटके दिए. इससे पहले, पिंक बॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि भारत की सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और मंयक अग्रवाल बिना कमाल दिखाए सस्ते में निपट गए.

पहले, मयंक (4) रन आउट हो गए, उसके तुरंत बाद कप्तान रोहित (15) रन बनाकर लसिथ एम्बुलडेनिया के शिकार बन गए. इस समय तक भारत का स्कोर 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 29 रन बने थे.

शुरुआती झटके लगने के बाद, तीसरे और चौथे नंबर पर आए हनुमा विहारी और विराट कोहली ने पारी संभाला. इस दौरान दोनों ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट लगाए, जिसे भारत का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ता रहा. लेकिन दोनों के बीच लंबी होती साझेदारी (47) को प्रवीण जयविक्रमा ने तोड़ा, जब विहारी चार चौके की मदद से 81 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जल्द ही कोहली (23) भी धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.

इसके बाद आए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने लंच तक संभलकर खेला, जिससे भारत ने 29 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 93 रन जोड़े. फिलहाल पंत (16) और श्रेयस (1) क्रीज पर मौजूद हैं.

संक्षिप्त स्कोर:

भारत 29 ओवरों में 93/4 (हनुमा विहारी 31, विराट कोहली 23, धनंजय डी सिल्वा 1/1, लसिथ एम्बुलडेनिया 1/28)

ABOUT THE AUTHOR

...view details