क्राइस्टचर्च:भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया. मिताली राज की अगुआई वाली टीम इंडिया को आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से भी चूक गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
भारत आईसीसी वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. साउथ अफ्रीका ने हाई वोल्टेज मुकाबले में मिताली राज की टीम को 3 विकेट से हराकर उनके अभियान को रोक दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 274 रन बनाए.
जवाब में साउथ अफ्रीका ने आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य हासिल कर लिया. मुकाबले का आखिरी ओवर हाई वोल्टेज रहा. इस ओवर ने हर एक की धड़कन बढ़ा दी थी. इस एक ओवर में कभी भारत की जीत नजर आ रही थी तो कभी साउथ अफ्रीका की, मगर आखिरी ओवर की 5वीं गेंद दीप्ति शर्मा ने नो बॉल फेंक दी, जिसने भारत के हाथ से मुकाबला भी दूर कर दिया.
मैच की आखिरी बॉल पर एक रन बनाकर साउथ अफ्रीका ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया. हार के साथ टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. इसका फायदा वेस्टइंडीज को मिला और वह सेमीफाइनल में पहुंच गई.