दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज हुआ टेस्ट क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड, जानिए टीम का लोएस्ट स्कोर - lowest Test score of SA

भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजो को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और सिर्फ 55 रनों पर ढेर कर दिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के नाम एक शर्मानाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.

IND VS SA 2ND TEST
भारत बनाम साउथ अफ्रीका

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की पहली पारी मात्र 55 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही उसके नाम एक शर्मानाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 79 रन था, जो उन्होंने साल 2015 में नागपुर में बनाया था. तब साउथ अफ्रीका भारतीय पिचों पर ढेर हो गई थी. अब 55 रनों पर वो अपने ही घर में ढेर हो गई है. इसके साथ ही टेस्ट में साउथ अफ्रीका का सबसे कम स्कोर 55 रन हो गया है.

साउथ अफ्रीका का टेस्ट में सबसे कम स्कोर

स्कोर पारी विरोधी गाउंड तारीख
30 4 इग्लैंड गक़ेबरहा 13 फरवरी 1896
30 2 इंग्लैंड बर्मिंघम 14 जून 1924
35 4 इंग्लैंड केप टाउन 1 अप्रैल 1899
36 1 ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न 12 फरवरी 1932
43 3 इंग्लैंड केप टाउन 25 मार्च 1889
45 3 ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न 12 फरवरी 1932
47 2 इंग्लैंड केप टाउन 25 मार्च 1889
55 1 इंडिया केप टाउन 3 जनवरी 2024
58 1 इंग्लैंड लॉर्ड्स 10 जनवरी 1912

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच का हाल
भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीका की टीम 23.2 ओवरमें 55 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए कायल वेरिन ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 3 मेडन ओवर डालकर 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट हासिल किए.

  • साथउ अफ्रीका ने 3 अप्रैल 2008 को खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 76 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. अब 3 जनवरी 2024 को इंडिया ने उसका बदला लेते हुए साउथ अफ्रीका को 55 रनों पर आउट कर दिया है.
ये खबर भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की हालत हुई खस्ता, बाबर आजम को फैंस ने सोशल मीडिया पर किया जमकर ट्रोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details