केप टाउन :भारत बनाम अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल कर दी है. अफ्रीका की दूसरी पारी में दिए गए 79 रनों के लक्ष्य को भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई है. इससे पहले आज साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी 62 रन पर 3 विकेट से आगे शुरू की. भारत ने दिन की शुरुआत में ही एक विकेट हासिल किया. डेविड बेडिंघम को जसप्रीत बुमराह ने 11 रन के स्कोर पर आउट किया. उसके बाद एडम मार्करम ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 176 रन तक पहुंचाया. भारत को जीत के लिए 79 रनों की जरुरत थी.
बता दें कि दो मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच का पहला दिन बेहद नाटकीय रहा. पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम भारत की गेंदबाजी के आगे मात्र 55 रन पर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट हासिल किए वहीं मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह दो-दो विकेट हासिल कर पाए.
अफ्रीका के 55 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने टी ब्रेक तक 4 विकेट खोकर 114 रन बना लिए थे. उसके बाद टीम टीम का स्कोर 153 रन पहुंचा तो 8 रन के निजी स्कोर पर के एल राहुल का विकेट गिर गया. उसके बाद एक के बाद एक 6 विकेट बिना एक भी रन बने गिर गए. मैच देख रहे फैंस और दर्शकों को यकीन नही हो पाया कि अच्छी स्थिती में भारतीय टीम बिना एक भी रन जोड़े 6 विकेट खो बैठी.