दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रेयस अय्यर के दूसरे वनडे से बाहर होने के बाद प्लेइंग 11 में होगी इस तूफानी बल्लेबाज की एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम 19 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के साथ दूसरा वनडे मैच खेलने वाली हैं. इस मैच में श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वो तीन मैचों क वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों की टीम में शामिल नहीं हैं. उनकी जगह टीम में ये धमाकेदार बल्लेबाज एंट्री मार सकता है.

shreyas iyer
श्रेयस अय्यर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2023, 10:56 PM IST

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच गक़ेबरहा के जॉर्ज पार्क में 19 दिसंबर को खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा जबिक टॉस आधा घंटे पहले 4 बजे होगा. इस मैच में भारत की कप्तानी केएल राहुल करेंगे तो वहीं, साउथ अफ्रीका की कमान एडन मार्करम संभालेंगे. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज

श्रेयस अय्यर होंगे दूसरे वनडे से बाहर
अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच से भारत के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बाहर हो जाएंगे. अय्यर ने पहले वनडे मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. अब वो दूसरे और तीसरे वनडे मैच से बाहर हो जाएगा. उनको साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली 2 टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए बाकी 2 वनडे मैचों से बाहर कर दिया है.

रिंकू सिंह करेंगे वनडे डेब्यू
श्रेयस अय्यर के बाकी दो वनडे मैचों से बाहर जाने के बाद बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह की टीम में एंट्री हो सकती है. ऐसे में उनको अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिल सकता है वो बतौर फिनिशर टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. रिंकू के वनडे सीरीज में खेलने के बारे में खुद कप्तान केएल राहुल ने पहले वनडे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा कर दिया था.

अब रिंकू को टी20 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत के लिए वनडे डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है. उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में बल्ले से रन बनाए. फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में नाबाद 68 रनों की पारी खेल अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. रिंकू अब वनडे में भी बल्ले से रन बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.

ये खबर भी पढ़ें :कौन हैं वनडे डेब्यू पर अर्धशतक लगाने वाले साईं सुदर्शन? देखिए उनके ये धमाकेदार आंकड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details