दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड धर्मशाला मैच में खलल डाल सकता है मौसम - भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला

22 अक्टूबर को धर्मशाला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला होने जा रहा है. इसी बीच क्रिकेट प्रेमियों के लिए टेंशन भरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने 22 अक्टूबर को मौसम के खराब होने की संभावना जताई है. पढ़ें पूरी खबर...

IND vs NZ in Dharamshala
IND vs NZ in Dharamshala

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 6:51 PM IST

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल

शिमला:हिमाचल के धर्मशाला में 22 अक्टूबर को भारत न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है. इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग शिमला की ओर से प्रदेश में मौसम खराब रहने की आशंका जताई है. प्रदेश के अंदर आगामी 22 और 23 अक्टूबर को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. जिसके चलते प्रदेश के अंदर बारिश और बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. ऐसे में 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के दौरान भी बारिश खलल डाल सकता है.

ये भी पढ़ें-ETV Bharat Exclusive: World Cup 2023 : मुश्फिकुर रहीम के पिता महबूब हबीब बोले, बांग्लादेश भारत को हरा देगा

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि आगामी 22 और 23 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में फिर से सक्रिय हो सकता है. जिसके चलते प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, 22 अक्टूबर को धर्मशाला के मैदान में न्यूजीलैंड और भारत के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच होना है और खराब मौसम इस मैच का मजा भी खराब कर सकता है.

ये भी पढ़ें-Himachal Scholarship Scam: हिमाचल के 2.38 लाख स्टूडेंट्स का हक डकार गए प्राइवेट शिक्षण संस्थान, विस्तार से समझें क्या है ये घोटाला

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि इस दौरान शाम और रात के समय बरसात होने की संभावना है. 22 अक्टूबर को शाम के वक्त 40% बारिश की उम्मीद है. ऐसे में कुछ देर के लिए हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. हालांकि ज्यादा देर तक बारिश होने जैसी कोई बात नहीं है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान में पहले ही भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिला लाहौल स्पीति के केलांग में तापमान शून्य से नीचे माइनस दो डिग्री पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-IND vs BAN: Hardik Pandya की चोट पर आया बड़ा अपडेट, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं करेंगे फील्डिंग और बॉलिंग

शिमला में टूटा 19 साल का रिकॉर्ड:शिमला में बीते दिन हाटू, चांशल में हल्की बर्फबारी हुई है. अक्टूबर महीने में हुई बर्फबारी ने 19 सालों के रिकॉर्ड टूटे हैं. अक्टूबर महीने में इस साल जल्दी बर्फबारी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि साल 2004 के बाद जिला शिमला में बर्फबारी दर्ज की गई है और नारकंडा जैसे स्थानों पर बर्फबारी हुई. आगामी दिनों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मौसम की भविष्यवाणी है कि 27 तारीख के बाद एक बार फिर पश्चिमी विकसित की सक्रिय होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-वाह भाई सुक्खू जी, कमाल करते हैं आप, केंद्र के पैसे से बनाया राहत पैकेज- जयराम ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details