नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार (24 जनवरी) को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में होने जा रहा है. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच काफी रोमांचक होगा. इससे पहले सीरीज के दो मैच जीतने वाली टीम इंडिया की नजरें न्यूजीलैंड का सफाया करने पर रहेंगी. कीवी टीम अपनी साख बचाने के लिए जद्दोजहद करेगी.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरा वनडे जीतने के बाद संकेत दिए ते कि आखिरी मैच में कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. बतादें, 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके चलते कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार, तीसरे वनडे में मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और विराट कोहली को ब्रेक दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी. रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ को चेक करने के लिए विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रजत पाटीदार डेब्यू का मौका दे सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि रजत किंग कोहली की जगह नंबर तीन पर खेल सकते हैं. वहीं, शुभमन गिल की जगह ईशान किशन हिटमैन के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.