लखनऊ : भारत और इंग्लैंड के बीच इकाना स्टेडियम लखनऊ में खेले जा रहे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए. भारत की ताकत उसकी बल्लेबाजी है, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाज अंग्रेजों के सामने बेबस नजर आए. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया. पुछल्ले बल्लेबाजों की छोटी-छोटी पारियों के दम पर जैसे-तैसे भारत ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रनों का स्कोर बनाया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 26 रन के स्कोर पर उसने शुभमन गिल (9) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (0) डेविड विली की गेंद पर बेन स्टोक्स को अपना विकेट दे बैठे. एक बार फिर से श्रेयस अय्यर नाकाम रहे और 4 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए. एक समय पर भारत का स्कोर 11.5 ओवर में (40/3) हो गया.
लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा एक छोर संभाले हुए थे. उन्होंने केएल राहुल (39) के साथ 111 गेंद में 91 रन की साझेदारी कर भारत को कठिन परिस्थितियों से निकाला. राहुल को डेविड विली ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया. रोहित शर्मा ने 47 रन पूरे करते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे किए. अपना 54वां वनडे अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ 33 रनों की साझेदारी की.