नई दिल्ली : इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं. टेस्ट मैच में कोहली का बल्ला नहीं चल पा रहा है. इस मुकाबले में कोहली केवल 22 ही रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली पिछले तीन साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. साल 2020 में से लेकर 2023 तक विराट कोहली 23 टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उनके रनों का स्कोर 1015 ही रहा है. 23 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में कोहली केवल 26 के औसत से रन बना रहे हैं. आखिर कब कोहली खराब फॉर्म से बाहर निकलेंगे.
विराट कोहली फॉर्म में वापसी करने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन नाकाम हो जाते हैं. पीछले तीन साल में कोहली 23 टेस्ट मैचों की 40 पारियों में 26.71 औसत से रन बना पाए हैं. इसके साथ ही कोहली इन पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. इन पारियों में कोहिली ने केवल 6 अर्धशतक ही लगाए हैं. वहीं, कोहली से उम्मीद की जा रही थी कि वे इंदौर में टेस्ट में कमाल कर सकते हैं. लेकिन कोहली ऐसा करने में विफल हो रहे हैं. तीसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 52 गेंदों में केवल 22 रन बना पाए थे और टॉड मर्फी ने उन्हें बोल्ड कर दिया.