नागपुर : 16वीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की है. वो टेस्ट मैच में शतक बनाकर भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है. यह गौरव न तो सचिन को हासिल हुआ है और न ही महेन्द्र सिंह धौनी व विराट कोहली जैसे कप्तान को.
रोहित शर्मा का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने 46वां टेस्ट मैच खेले रहे हैं. उन्होंने टेस्ट में 9 शतक और 1 दोहरा शतक भी जड़ा है. उनका टेस्ट में उच्च स्कोर 212 है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में महेंद्र सिंह धोनी अब तक सबसे सफल भारतीय कप्तान रहे हैं. धोनी ने सर्वाधिक मैच जीते हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 13 मैच खेले, जिसमें से 8 मैचों में जीत दर्ज की. एक मैच ड्रॉ हुआ है. धोनी के बाद इस ट्रॉफी में अजिंक्य रहाणे सफल कप्तान रहे हैं. रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 जीते.
पांच महीने बाद की है टेस्ट में वापसी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लगभग पांच महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. साल 2022 के आखिरी में जब टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर थी, तब चोटिल होने के चलते उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद केएल राहुल ( KL Rahul ) को कप्तान बनाया गया था. लेकिन अब वो फिट नजर आ रहे हैं. उनके शतक से ये साफ हो गया है कि वह सभी फारमेट में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Cricket Ball Tampering Cases : एकबार फिर बॉल-टेंपरिंग की चर्चा, जानिए कब-कब हो चुके हैं बवाल
टॉड मर्फी के फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज
दूसरे दिन टॉड मर्फी ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने तीन विकेट लिए. 41में ओवर में अश्विन ( 23 ) को टॉड मर्फी ने आउट कर दिया. अश्विन के बाद मैदान पर आए चेतेश्वर पुजारा भी ज्यादा देर मर्फी के आगे टिक न सकें और सात रन पर आउट हो गए. उसके बाद विराट कोहली ( 12 ) भी मर्फी की फिरकी में फंस गए और एलेक्स केरी को कैच थमा बैठे. कोहली के बाद आए सूर्यकुमार यादव ( 8 ) भी चलते बने. उन्हें नाथन लियोन ने क्लीन बोल्ड किया.