नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की. इस पूरी सीरीज में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा और अच्छा प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. बता दें कि भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है. इस सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों ने टॉप परफॉर्मेंस दी है.
अश्विन ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट अपने नाम किए. अश्विन के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें जडेजा के साथ संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. अश्विन ने 4 मैचों में 17.28 की औसत से कुल 25 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई. अश्विन ने दिल्ली टेस्ट में अक्षर पटेल के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम को संकट से निकाला था.
रविंद्र जडेजा का हरफनमौला प्रदर्शन
चोट के कारण कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे रविंद्र जडेजा ने इस सीरीज से टीम में वापसी की थी. और मैदान पर उतरते ही जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया. नागपुर और दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत हासिल हुई थी, इन दोनों मैचों में जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. जडेजा ने इस सीरीज में 4 मैचों की 8 पारियों में 18.86 की औसत से कुल 22 विकेट झटके और पाचं पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 135 रन भी बनाए. जडेजा भी अश्विन के साथ संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं.