दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Border Gavaskar Trophy 2023 : भारत ने 2-1 से जीती सीरीज, जानिए किन 5 खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी. इस टेस्ट सीरीज में कई खिलाड़ियों ने टॉप परफॉर्मेंस दी. चलिए जानते है ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनका इस सीरीज में दबदबा रहा.

ravichandran ashwin and ravindra jadeja
रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा

By

Published : Mar 13, 2023, 6:11 PM IST

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की. इस पूरी सीरीज में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा और अच्छा प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. बता दें कि भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है. इस सीरीज में इन पांच खिलाड़ियों ने टॉप परफॉर्मेंस दी है.

अश्विन ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट अपने नाम किए. अश्विन के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें जडेजा के साथ संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. अश्विन ने 4 मैचों में 17.28 की औसत से कुल 25 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई. अश्विन ने दिल्ली टेस्ट में अक्षर पटेल के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी कर अपनी टीम को संकट से निकाला था.

रविंद्र जडेजा का हरफनमौला प्रदर्शन
चोट के कारण कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे रविंद्र जडेजा ने इस सीरीज से टीम में वापसी की थी. और मैदान पर उतरते ही जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया. नागपुर और दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत हासिल हुई थी, इन दोनों मैचों में जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. जडेजा ने इस सीरीज में 4 मैचों की 8 पारियों में 18.86 की औसत से कुल 22 विकेट झटके और पाचं पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 135 रन भी बनाए. जडेजा भी अश्विन के साथ संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं.

उस्मान ख्वाजा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बनाए. ख्वाजा ने 4 मैचों की 7 पारियों में 47.77 के औसत से कुल 333 रन बनाए. इस सीरीज में ख्वाजा ने 2 अर्धशतक और 1 शानदार शतक भी ठोका.

अक्षर ने बल्ले से किया कमाल
भारत के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बल्ले से कमाल दिखाया है. अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट में अक्षर ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक बनाया. इस सीरीज में उन्होंने कुल तीन अर्धशतक बनाए. अक्षर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, उन्होंने इस सीरीज में 88 की औसत से 264 रन बनाए और 3 विकेट भी अपने नाम किए. अक्षर ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में भी अर्धशतक लगाया था. इंदौर में भी अक्षर दोनों पारियों में नाबाद रहने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे.

नाथन लियोन ने की शानदार गेंदबाजी
नाथन लियोन इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे. इंदौर टेस्ट में तो लियोन ने अकेले दम पर कंगारू टीम को जीत दिलाई थी. इस टेस्ट में लियोन ने कुल 11 विकेट हासिल कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. इस पूरी सीरीज में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा. लियोन ने 4 मैचों की 6 पारियों में 22.36 की औसत से कुल 22 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की, ऑस्ट्रेलिया को लगातार चौथी टेस्ट सीरीज में हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details