नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बुधवार ( 1-5 मार्च ) से मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे. पैट कमिंस अपनी मां की तबीयत ठीक न होने के कारण ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं. रोहित शर्मा किसे ओपनर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे इस पर सभी की नजरें रहेंगी. केएल राहुल पिछले दो टेस्ट में ओपनर के तौर पर सफल नहीं हुए हैं, जिसके कारण उनकी उप कप्तानी चली गई है. वो तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं ये बुधवार को ही पता चलेगा.
रोहित देंगे गिल को मौका?
कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) केएल राहुल ( KL Rahul ) को तीसरा मौका देंगे ये किसी और खिलाड़ी को परखेंगे इस पर सभी की नजरें होगी. राहुल के जगह शुभमन गिल ( Shubhman Gill ) के पास टेस्ट में ओपनिंग करने का अनुभव है. शुभमन 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियां खेल चुके हैं. इस दौरान वो 1 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. गिल ने टेस्ट में अब तक 736 रन बनाए हैं. शुभमन ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था. शुभमन होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे हैं. गिल के अलावा सूर्यकुमार को भी ओपनर के तौर पर परखा जा सकता है.