मुंबई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रलियाई टीम की हालत पतली कर दी. टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने कंगारू बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को मात्र 35.4 ओवर में 188 रन के स्कोर पर समेट दिया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी का अनुमान आप इसी से लगा सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज तो मैच में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.
भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी
भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया. भारत के गेंदबाजों ने भी अपने कप्तान के इस फैसले को सही ठहराया और दूसरे ओवर में ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया. फिर मिशेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. लेकिन 13वें ओवर में भारत के कप्तान पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ को 22 रन के निजी स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया.